सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार

86

सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिएसभी आवश्यक कदमों को जारी रखने के निर्देश ।
कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार कीव्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए ।
टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए ।
सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीनकोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अन्तराल पर संवाद किया जाए ।
होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे लोगों से संवादकर उन्हें मेडिकल परामर्श, मेडिसिन किट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं ।
18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोविडवैक्सीनेशन की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका ।
कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषप्रद,इसे इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए ।
राज्य में गत दिवस तक 28 करोड़ 05 लाखसे अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकीं ।

Total samples tested till date 102727543.Total samples tested over last 24 hours 180339.Total Positive till date 2063104.Total Negative till date 100664439.


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदमों को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए।आज यहां एक बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए। सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अन्तराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, मेडिसिन किट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है। इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन में योगदान करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषप्रद है। इसे इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए।मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 1,647 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,683 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 80 हजार 339 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 27 लाख 27 हजार 543 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।


राज्य में गत दिवस तक 28 करोड़ 05 लाख 15 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 11 करोड़ 25 लाख 99 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार, लगभग 76.38 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 12 लाख 89 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 01 करोड़ 20 लाख 26 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 24 लाख 88 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 01 करोड़ 45 लाख 15 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी है। 21 लाख 11 हजार से अधिक पात्र लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है।