सिंधी समाज की हो जनगणना-नानक चंद

89

सिंधी समाज की हो जनगणना,सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए लेह में आयोजित होगी संगोष्ठी।बुजुर्ग लेखक व साहित्यकारों को मिलेगी 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि।

राकेश यादव

लखनऊ। सिंधी भाषा कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए आगामी 12 मई, 2022 को लखनऊ, 31 मई को गोरखपुर में सिंधी पारिवारिक फिल्म ‘‘घर गुरूअ जो दार‘‘ का मंचन कराया जायेगा। अकादमी द्वारा इस वित्तीय वर्ष सेें सिंधी सरल शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधी देवनागरी लिपि सिखाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। यह बात शुक्रवार को इंदिरानगर भवन स्थित सिंधी अकादमी कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने अकादमी की संचालित गतिविधियों, कार्यक्रमों तथा भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सिंधी समाज की जनगणना होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान अकादमी ने ऐसे साहित्यकार, जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो एवं निरंतर सिंधी साहित्य की सेवा की हो, ऐसे 10 प्रतिष्ठित साहित्यकारों-लेखकों को 21 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा प्रदेश के सिंधी विषय से स्नातक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छह हजार एवं परास्नातक उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सात हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा लेखकों के सिध्ंाी भाषा में अनुवादित अथवा लिखित, पुस्तकों के प्रकाशन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।


श्री लखमानी ने बताया कि सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सिंधी भाषण गायन तथा, सिंधी निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन आगरा, मथुरा, लखनऊ में कराया जाना प्रस्तावित है। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों को पुरस्कृत किये जाने के साथ ही सिंधी पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किये जाने की योजना है।अकादमी के उपाध्यक्ष ने बताया कि सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 24-25 जून 2022 को लेह में एक विचार संगोष्ठी कराये जाने की योजना है। उन्होंने यह भी बताया कि सिंधी अकादमी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी योजना बनाई गई है। इस अवसर पर सिंधी अकादमी के निदेशक हरिबख्श सिंह ने बताया कि अकादमी ने सिंधी शिक्षक मानदेय व्यवस्था के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट सिधी विषय से पढ़ाने वाले शिक्षको को मानदेय दिया गया। अकादमी के उपाध्यक्ष ने नानक चन्द्र लखमानी ने मुख्यमंत्री से झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा लगाने, सिंधियों की जनगणना कराए जाने के साथ इंदिरा भवन में अकादमी सभागार के लिए कक्ष आवंटन किए जाने का अनुरोध किया है।