सभापति ने मार्गो को 15 दिन में सही कराने के दिये निर्देश

79

अयोध्या। सभापति सार्वजनिक उपक्रम उ0प्र0 रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-2020) की तृतीय उपसमिति द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों संबंधी कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी।बैठक में सूर्यभान सिंह सदस्य विधान सभा, संजू देवी सदस्य विधानसभा, हीरालाल यादव सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के साथ ही कार्यशील समस्त निगमों के अधिकारियों के साथ निगमों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति पर योजनावार चर्चा हुई तथा सभी निगमों के कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।


समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन अन्तर्गत ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, कार्यालय परियोजना प्रबन्धक नागर कार्य इकाई उ0प्र0 जल निगम अयोध्या द्वारा क्रियान्वित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यो में साढ़े चार वर्षो की उपलब्धियों के सम्बंध में अवगत कराया गया कि जनपद तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार अब क्रमशः 24ः00, 24ः00 तथा 18ः00 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। अप्रैल 2017 से मार्च 2021 तक 16703 लाख की लागत से अवशेष 4510 मजरों में विद्युतीकरण कर लोकसभा (जनपद अयोध्या) क्षेत्र के समस्त मजरों तक बिजली पहुंचायी गयी। 5711.07 लाख के लागत से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जनपद में 14  नये 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण किया गया। 848.00 लाख के लागत से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 21 अदद 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि की गयी। उजाला योजना के अन्तर्गत 381536 ऊर्जा दक्ष एलईडी बल्बों का वितरण किया गया जिससे विद्युत मांग में 20.22 मेगावाट की कमी हुई तथा 0.19 करोड़ की बचत हुई।


इस दौरान समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं कहीं कुछ व्यक्तियों का बिना विद्युत कनेक्शन के ही बिल आने की समस्यायें सामने आ रही है इन समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय।वर्तमान में अयोध्या के अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं यथा अयोध्या नगर में भूमिगत तार बिछाने की प्रगति, रीवैम्प स्कीम योजना के तहत अगले पांच वर्षो के लिए विद्युत प्रणाली को सुधारने हेतु किये जाने वाले कार्यो, ए0डी0बी योजना के तहत ऐसे मजरे जिनकी आबादी 1000 से अधिक है उन मजरों के लेयर कण्डक्टर को परिवर्तित कर ए0बी0 केविल लगाने के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी तथा इन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

उ0प्र0 बीज विकास निगम, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 अयोध्या, उ0प्र0 औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम अयोध्या, उ0प्र0 परिवहन निगम, अयोध्या क्षेत्र आदि द्वारा संचालित योजनाओं के भी प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। सभापति महोदय ने समिति के निर्देशों व मंशानुसार कार्यो को समयबद्व रूप से पूर्ण करने, सीएचसी सुनवा व मवई को 15 अक्टूबर तक संचालित कराने, अमानीगंज से रूदौली, उमापुर से रेछ तक मार्गो को 15 दिन में सही कराने के भी निर्देश दिये।