पीड़ित के खेत में नाप दी चकरोड

101

बिना पीड़ित पक्ष की मौजूदगी के लेखपाल ने पैमाइश कर सम्पूर्ण समाधान की शिकायत का कर दिया निस्तारण,पीड़ित के खेत में नाप दी चकरोड।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान की शिकायत का बिना पीड़ित पक्ष की मजूदगी के ही मामले का निस्तारण कर शिकायत की इतिश्री कर ली गई।
विकासखंड रुदौली के ग्राम नरौली की रिहाना बेवा अफजाल अहमद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि उसकी गाटा संख्या 464/0.703 हे0 ग्राम नरौली में स्थित है जिससे सटी हुई चकरोड है।पीड़ित का आरोप है कि प्रधान व ठेकेदार ने चुनावी रंजिश को लेकर बिना पैमाइश के ही चकरोड पटाई का काम उसके खेत में शुरू कर दिया।पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश के लिए आवेदन किया गया है लेकिन बिना पैमाइश के ही चकरोड के उस पार के काश्तकार को लाभ पहुंचाने के लिए उसके खेत में चकरोड पटाई शुरू करने से प्रार्थी को अपूरणीय क्षति होगी।पीड़ित ने धारा 24 की पैमाइश के बाद ही चकरोड की पटाई की मांग की है।एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने राजस्व निरीक्षक को पैमाईश के लिए निर्देशित किया था।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने बिना उसको बुलाये ही दूसरे पक्ष से सांठगांठ करके उसके खेत मे निशान लगवा दिया।पीड़ित का यह भी आरोप है कि लेखपाल ने धमकी दी है कि अगर धारा 24 में पैमाइश कराओगी तो और नुकसान कर दूंगा।अब सवाल यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री से लेकर सभी उच्च अधिकारी तक सम्पूर्ण सम्पूर्ण समाधान की शिकायत का निस्तारण धरातल पर गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दे रहे हैं वहीं तहसील रूदौली के राजस्व कर्मी मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर पलीता लगाने पर जुटे हैं।पीड़ित का कहना है कि सिहददा या निश्चित बिंदु निकालकर चकरोड के दोनों ओर के चक की पैमाइश करके चकरोड निकली जानी चाहिए।पीड़ित ने राजस्व टीम के द्वारा चकरोड की पैमाइश की मांग की है।