परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र के परिवर्तन

80

वर्ष 2021 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के घोषित परीक्षाफल के सापेक्ष अंक सुधार हेतु इच्छुक परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र के परिवर्तन के सम्बंध में।


अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा वर्ष 2020-21 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट घोषित परीक्षाफल के अंक सुधार हेतु इच्छुक परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के सम्बंध में निदेशक/सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट किया गया है। उसके क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा आज यह परीक्षा केन्द्र परिवर्तन सम्बंधी निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके क्रम में जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद अयोध्या के हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र संख्या-62008 एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा केन्द्र संख्या-62508 राजकीय बालिका इंटर कालेज रूदौली अयोध्या के प्रांगण में अतिरिक्त जल भराव एवं लगातार अतिवृष्टि के कारण उक्त परीक्षा केन्द्र में परीक्षा कराया जाना सम्भव न होने का उल्लेख करते हुये निकटस्थ अन्यत्र सहायता प्राप्त विद्यालय हिन्दू इंटर कालेज रूदौली पर परीक्षा आयोजित कराने की संस्तुति की गयी है तथा यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कालेज रूदौली, अयोध्या की केन्द्र व्यवस्थापिका एवं केन्द्र स्तर पर नियत अन्य स्टाफ द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया जायेगा। जिलाधिकारी अयोध्या के उक्त पत्र में की गयी संस्तुति के आलोक में राजकीय बालिका इंटर कालेज, अयोध्या पर आवंटित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षा निकटस्थ सहायता प्राप्त विद्यालय हिन्दू इंटर कालेज, रूदौली पर कराये जाने की अनुमति प्रदान करते हुये आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 18 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नपत्रों को उनकी गोपनीयता को अक्षुण्य बनाये रखते हुये परिवर्तित परीक्षा केन्द्र की सूचना से सभी सम्बंधित परीक्षार्थियों को अवगत कराते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या यह सुनिश्चित करें कि नवीन परीक्षा केन्द्र हिन्दू इंटर कालेज रूदौली अयोध्या पर परीक्षा कराने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा सूचना के अभाव में न छूटने पाये। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा उदासीनता होने पर जिम्मेदार अधिकारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जायेगा।