24 घंटे के अंदर खराब लाइट बदलें -मंडलायुक्त

100

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम के अधीन मार्ग प्रकाश व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न।त्यौहारों के अवसर पर जहाँ कहीं मार्ग एवं जनसमूह के एकत्र होने की संभावना हो, उन स्थानो पर मार्ग प्रकाशांे की तत्काल समुचित व्यवस्था की जाये।


लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम के अधीन मार्ग प्रकाश व्यवस्था के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक की गयी, जिसमें नगर निगम से अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता इलेक्ट्रिकल, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं ई०ई०एस०यल० कंपनी के प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहारों के अवसर पर जहाँ कही मार्ग एवं जनसमूह के एकत्र होने की संभावना हो, उन स्थानो पर मार्ग प्रकाशो की तत्काल समुचित व्यवस्था की जाये। जो लाइट खराब मिलती है उसको 24 घंटे से ज्यादा समय नही लगना चाहिये बदलने के लिए। बड़े जंक्शन और चौराहो पर विशेष ध्यान दिया जाये मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर।


बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने बताया कि नगर निगम एवं ई०ई०एस०एल कंपनी द्वारा रात्रि में स्ट्रीट लाईटो की स्थिति का दैनिक सर्वे किया जाये। कंपनी अपने मेन पवार की संख्या में बढ़ोत्तरी करे साथ मे मशीनों की संख्या भी बढाये, संबंधित कंपनी डेली सर्वे करके अपडेट देना सुनश्चित करेगे। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी दशा में क्षम्य नही हैं, पूरे जिम्मेदारी के साथ कार्य करें अधिकरी।