काकोरी में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का धूमधाम से आयोजन

118

लखनऊ –  खण्ड विकास अधिकारी काकोरी लखनऊ ने सूचित किया कि विकास खंड काकोरी में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, माननीय मुख्य क्षेत्र पंचायत काकोरी, कुंवर रामविलास तथा अध्यक्षता संजीव कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण़ के साथ-साथ आसपास के किसान बंधु, ग्रामवासी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आश्रित उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विकासखंड परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात आज की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी, संजीव कुमार गुप्ता द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया तदोपरांत उसके पश्चात विकासखंड परिवार के अधिकारियों कर्मचारियों तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए किसान भाइयों व अन्य आगंतुकों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। चौरी-चौरा  शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारी जन यथा मोनू रावत पुत्र प्यारेलाल (स्व0 रामदयाल पुत्र कालिका के पौत्र ), अमित कुमार दीक्षित पुत्र अशोक कुमार दीक्षित, (स्व0 सरजू प्रसाद पुत्र सीताराम के पौत्र), राजाराम पुत्र मैकूलाल (स्व0 देवी प्रसाद निगम पुत्र काली दिन निगम के पौत्र) अजय कुमार गौतम पुत्र शिव प्रसाद को मुख्य अतिथि व खंड विकास अधिकारी काकोरी द्वारा माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कुंवर राम बिलास, प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाइयों व जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश चैरी-चैरा कांड को शताब्दी समारोह के रूप में मना रहा है। जिससे स्वयं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा संबोधित किया गया है। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि आज हम यहां उपस्थित हैं तो हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की बदौलत है। आज देश उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता है जिन्होंने हंसते हुए अपने आप को फांसी पर चढ़ा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि चैरी-चैरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा  में हुई थी, जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था।

जवाबी कार्यवाही में प्रदर्शनकारी यों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे उनके सभी कब्जेधारी मारे गए। यह वही कांड है जहां पर अंग्रेजों द्वारा हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वह 22 पुलिस कर्मियों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को याद करते हुए पूरा देश हर्षोल्लास के साथ शताब्दी समारोह मना रहा है। यह कार्यक्रम विगत 1 साल तक अनवरत चलता रहेगा आज ही के दिन 4 फरवरी 2022 को समाप्त होगा। आज के दिन हम सभी को मिलकर उन शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनकी बदौलत आज हम यहां शताब्दी समारोह मना रहे हैं।

शताब्दी समारोह में आए हुए सभी किसान भाई तथा आस-पास से आए हुए ग्रामीण वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया तथा यह आवाहन किया कि हम पूरे हर्षोल्लास के साथ आगामी 1 वर्ष तक सरकार की मंशा के अनुरूप चौरी-चौरा  शताब्दी समारोह मनाते रहेंगे। कार्यक्रम में विकासखंड परिवार के मलिक मसूद अख्तर, कमलेश जयसवाल, एच0एल0 गौतम, नेक सहाय यादव, नागेंद्र कुशवाहा, शिवाकांत त्रिवेदी, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, विपिन श्रीवास्तव, संजय निगम आदि उपस्थित रहे।शाम को चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीद स्मारक, विकासखंड परिषद प्रज्वलन किया जाएगा।