मुर्गी लदा ट्रक पलटा सैकड़ों मुर्गियों की मौत

173

मुर्गी लदा मिनी ट्रक पलटा सैकड़ों मुर्गियों की मौत,मुर्गियों को घर ले जाने की ग्रामीणों की लगी थी भीड़।

मृत मुर्गियों को खाने से ग्रामीण हो सकते है बीमार-डॉक्टर सीवी वर्मा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

अयोध्या/भेलसर। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर मवई थाना क्षेत्र के महाराज ताल गांव के समीप एक मुर्गी लदी मिनी ट्रक पलट जाने से सैकड़ों मुर्गियों की मौत हो गई।वही सभी मुर्गियों को आस पास के ग्रामीण अपने घरों को उठा ले गए हैं।मवई पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे नेशनल हाइवे पर एक मुर्गी लदा मिनी ट्रक तेज रफ्तार में लखनऊ की ओर जा रहा था कि अचानक मवई चौराहा के पास शारदा सहायक डबल नहर पर पहुँचते ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से नीचे गड्डे में महराज ताल गांव के समीप जा कर पलट गया।

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जाकर देखा तो चालक निकल कर मौके से भाग गया था।ग्रामीणों ने मौका देख लदी मुर्गियों को बोरियों में व जो जिस प्रकार ले जा सका उस प्रकार लेजाकर रात से लेकर सुबह तक मुर्गियों से लदा पूरा ट्रक खाली हो कर दिया।ग्रामीण जिंदा तो ले ही गये साथ में लगभग 75 प्रतिशत मर गयी थी उन्हें भी नही छोड़ा।मौके पर लगभग 100-150 मृत मुर्गियां पड़ी थी जो बदबूदार दुर्गध दे रही थीं उस रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।लेकिन शासन व प्रशासन ने इसको नजर अंदाज कर दिया।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक

मवई पुलिस महकमा को इस घटना की जानकारी तक नहीं है।वही मृत मुर्गियों को खाने से ग्रामीणों में बीमारी भी फैल सकती हैं वहां पर पड़ी मुर्गियों का पीएम भी नही करवाया गया है।मवई पुलिस से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया।इस बाबत मवई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृत मुर्गियों का पीएम करने के बाद ही पता चलेगा कि स्वस्थ थी कि नही वैसे भी मृत मुर्गियों को खाने से लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है।अगर हमारे पास आ रही हैं तो उनका पीएम मैं करने के लिए तैयार हूँ।