मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया

91

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव द्वारा आज ACE SKILL DEVELOPMENT PRIVATE LIMITED SAHABGANJ में संचालित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय एम0आई0एस0 मैनेजर, 04 ट्रेनर, 01केंद्र प्रबंधक, 01 चतर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के समय 03 बैच एवं 01 डेमो क्लास चल रही थी। श्रीमती सुमन पांडे एम0आई0एस0 मैनेजर द्वारा बताया गया की वर्तमान में प्रशिक्षण केंद्र पर 7 बैच संचालित है, जिसमें 3 बैच प्रातः 8:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं 04 बैच अपराहन 1:30 बजे से 5:30 बजे तक चल रहे हैं, जिसमें बच्चों को कौशल विकास योजना अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण, पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों की अटेंडेंस उपस्थिति बायोमेट्रिक द्वारा कराई जा रही है।

यह प्रशिक्षण 300 घंटे/03 महीने में पूर्ण कराया जाता है, जिसमें field technician computing and peripherals trade के अंतर्गत कंप्यूटर की बेसिक इंफॉर्मेशन के साथ हार्डवेयर /सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण कराया जाता है एवं आई0टी0 लैब में कंप्यूटर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।प्रत्येक बैच में 27 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें निरीक्षण के समय बैच-3 में 25, बैच- 8 में 18, बैच-6 में 23 बच्चे उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी, महोदया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई एवं नियमित कक्षाओं के संचालन व कोर्स से संबंधित प्रश्न भी किए गए। केंद्र प्रबंधक,कु0 नेहा परवीन को कक्षाओं में बड़े बोर्ड के साथ कक्षाओं को हवादार एवं स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पुरुष एवं महिला प्रसाधन गंदा पाया गया जिसमें साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए।