मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से अधिक आवेदन आनलाइन फीड करायें-मुख्य विकास अधिकारी

54

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के आवेदन अधिक से अधिक आनलाइन फीड करायें।

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में है। योजना का उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, लैगिंग अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना तथा बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु शासन की मंशानुरूप पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुये अधिक से अधिक आवेदन पत्रों को आनलाइन फीडिंग कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को वेब पोर्टल mksy.up.gov.in पर आनलाइन फीड करायें।