मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन का किया आकस्मिक निरीक्षण

88


मुख्यमंत्री ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालयमें संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुएकोरोना टीकाकरण को भारत सरकार की गाइडलाइन्सतथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश।
01मार्च, 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान का विस्तार करते हुयेअब इसे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा 45 से 59वर्ष के आयु वर्ग में कोमॉरबिडिटी वाले व्यक्तियों के लिये भी संचालित।सरकारी तथा निजी अस्पतालों में स्थापित कोविड वैक्सीनेशनसेन्टर्स की नियमित मॉनिटरिंग करते हुये टीकाकरण कार्यनिर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाये।


लखनऊ – आज डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल अस्पताल में किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कोरोना टीकाकरण को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिये।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को प्रारंभ किया गया। आज 1 मार्च, 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान का विस्तार करते हुये अब इसे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में कोमॉरबिडिटी वाले व्यक्तियों के लिये भी संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिये सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर्स स्थापित किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी तथा निजी अस्पतालों में स्थापित कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर्स की नियमित मॉनिटरिंग करते हुये टीकाकरण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।