मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज देकर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की

109

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत आमजन की सहभागिता सुनिश्चित हो।‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदों के शहीद स्मारकों पर पुलिस एवं पी0ए0सी0 के बैण्ड बजाए जाएं।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज देकर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो।जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए, इसके अन्तर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए।

वाराणसी/लखनऊ। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत आमजन की सहभागिता सुनिश्चित हो। जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। इसके अन्तर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाए।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि योजना के सम्बन्ध में कतिपय शिकायतें मिल रही हैं। जिलों के जिलाधिकारी इसे गम्भीरता से लें।

लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले, तो प्रत्येक दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया। ‘स्कूल चलो अभियान’ के अन्तर्गत निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने गांव, नगर एवं जनपद को आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष रुचि लेने तथा कार्यवाही किए जाने पर विशेष बल दिया।

नगर आयुक्त से साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के पंचायतीराज विभाग के सचिव श्री सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खण्ड निरीक्षक नृपेन्द्र सिंह, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव राजेश्वर नारायण व इण्डियन डेण्टल एसोसिएशन के सचिव मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ0 अमर अनुपम सहित पांच लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की।