मुख्यमंत्री ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

91

मुख्यमंत्री ने आगामी 03 जून, 2022 को लखनऊ में आयोजित होने वाली तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की।कार्यक्रम में 80 हजार करोड़ रु0 से अधिकके प्रोजेक्ट के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ किया जाएगा प्रधानमंत्री जी तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,मुख्यमंत्री ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 कम्पेन्डियम का विमोचन किया।समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।सभी सम्बन्धित विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें,प्रोटोकॉल कार्यों का सफल संचालन एवं समन्वय सुनिश्चित किया जाए।विशिष्ट महानुभावों के लिए लायजन ऑफिसर्स की तैनातीसुनिश्चित करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।पूरे लखनऊ शहर तथा कार्यक्रम स्थल कीसाफ-सफाई की व्यवस्था में कोई कमी न रहे।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 03 जून, 2022 को लखनऊ में आयोजित होने वाली तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@3.0 कम्पेन्डियम का विमोचन भी किया। इस समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस आयोजन में कई केन्द्रीय व राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधिगण, औद्योगिक घराने, व्यापारिक संगठन, निवेशक, उद्योगपति और उच्चाधिकारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देगा।मुख्यमंत्री ने तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके प्रवास तथा परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल कार्यों का सफल संचालन एवं समन्वय सुनिश्चित किया जाए। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उत्तर प्रदेश की छवि को उभारते हुए प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनायी जाए। विशिष्ट महानुभावों के लिए लायजन ऑफिसर्स की तैनाती सुनिश्चित करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। पूरे लखनऊ शहर तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था में भी कोई कमी न रहे।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति एवं फायर सेफ्टी के प्रबन्ध सुनिश्चित हों। उन्होंने तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के सभी जनपदों में सजीव प्रसारण की सुचारु व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री जी को तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।