मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?
मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?

मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?

अजमेर के क्रिश्चियन गंज के सीआई करण सिंह खंगारोत को पीटने और जानलेवा हमले करने वाला प्रवीण नाथावत जैसलमेर के एसपी भंवर सिंह नाथावत का पुत्र है, अब इस बात के सबूत जुटा रही है पुलिस। सीआई और चार पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी आरोपी फरार हो गया। एफआईआर में चौंकाने वाले तथ्य। मुख्यमंत्री जी.! आपके अधीन आने वाले पुलिस महकमे में यह क्या हो रहा है…?

पुलिस की इतनी फजीहत। बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच होगी-एएसपी भंवर रणधीर सिंह।

एस0 पी0 मित्तल

राजस्थान। एक सीआई अपने ही थाना क्षेत्र में पिट जाए और आरोपी सात दिन बाद भी गिरफ्तार न हो, राजस्थान पुलिस के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती है। यह तब हो रहा है, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधीन ही गृह विभाग है। यदि यह सामान्य मामला होता तो आरोपी के फरार होने पर पुलिस उसके माता पिता, दादा दादी चाचा ताऊ आदि सभी रिश्तेदारों को उठा लाती। बेकसूरों को भी ऐसा सबक सिखाया जाता कि आरोपी अपने आप सरेंडर कर देता। लेकिन सीआई को अपने इलाके पीटने वाला युवक को सत्ता में बैठे प्रभावशाली लोगों का खुलासा संरक्षण है, इसलिए पुलिस सात दिन बाद भी सबूत जुटाने का काम ही कर रही है। गत 26 जनवरी को अजमेर क्रिश्चियन गंज क्षेत्र के थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत साइकिल पर अपने इलाके में गश्त पर थे, तभी नशे में धुत युवक प्रवीण नाथावत ने सीआई खंगारोत के साथ मारपीट की और अपनी कार से खंगारोत को कुचलने का प्रयास किया। प्रवीण नाथावत जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत का पुत्र बताया जा रहा है।

पुलिस अब यह सबूत जुटाने में जुटी है कि आरोपी युवक प्रवीण नाथावत जैसलमेर के एसपी का ही पुत्र है। इस मामले में पुलिस के सिर झुकाने वाली बात यह है कि सीआई सहित चार पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस के साथ में आरोपी की ब्ल्यू रंग की टीशर्ट ही आ पाई। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है ताकि घटनास्थल पर मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके। जांच में अब तक सीआई की टूटी साइकिल फटे कपड़े और आरोपी की टीशर्ट जब्त कर ली गई है। राजस्थान पुलिस की इज्जत से जुड़े इस गंभीर मामले की जांच एएसपी भंवर रणाधीर सिंह कर रहे हैं। सिंह का कहना है कि जांच बिना किसी दबाव के निष्पक्ष तरीके से हो रही है। जांच का आधार सीआई करण सिंह खंगारोत की एफआईआर और उस पर क्रिश्चियनगंज थाने द्वारा की गई कार्यवाही है।मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?

सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण-


सीआई के अपने ही थाना क्षेत्र में पिट जाने और जानलेवा हमले से जहां राजस्थान पुलिस की छवि शर्मसार हो रही है, वहीं आरोपी युवक को सत्ता में बैठे प्रभावशाली लोगों का खुला संरक्षण है। अब इस मामले में पीड़ित सीआई खंगारोत की भूमिका बहुत मायने रखती है। क्योंकि आरोपी की पहचान खंगारोत ही करेंगे। देखना होगा कि राजस्थान पुलिस की इज्जत बचती है या फिर आरोपी युवक। सत्ता में बैठे प्रभावशाली लोग पुलिस की इमेज को तार तार करने वाले युवक को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

एफआईआर में चौंकाने वाले तथ्य


सत्ता में बैठे जो लोग आरोपी युवक को बचा रहे हैं, उन्हें एक बार पीड़ित सीआई खंगारोत की एफआईआर पढ़ लेनी चाहिए। इस एफआईआर में चौंकाने वाले तथ्य है। राजस्थान पुलिस का सम्मान करने वाले लोगों के लिए एफआईआर के तथ्यों को यहां लिखा जा रहा है। इससे पूरा घटनाक्रम आसानी से समझ में आ जाएगा। एफआईआर में सीआई खंगारोत ने अपना वर्तमान और स्थायी पता भी क्रिश्चियनगंज पुलिस स्टेशन ही लिखा है। एफआईआर में घटना का पूरा ब्यौरा इस प्रकार है। सीआई की रिपोर्ट थाने की उपनिरीक्षक पारूल यादव ने लिखी है। यह रिपोर्ट 27 जनवरी को रोजनामचा के पृष्ठ संख्या 22 पर दर्ज है।


जांच रिपोर्ट रोजनामचा आम रपट संख्या 22 दिनांक 27 जनवरी 2023 की रपट जांच हेतु उपनिरीक्षक को इस आश्य की प्राप्त हुई कि दिनांक 26 जनवरी 2023 को रपट संख्या 19 दिनांक 26 जनवरी 2023 रोजनामचा आम का पुलिस निरीक्षक करण सिंह खगारोत थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज थाना हाजा पर उपस्थित आया। हालात इस प्रकार से दर्ज रहे कि दिनांक 26 जनवरी 2023 को समय 7:14 पीएम पर पुलिस निरीक्षक 26 जनवरी का ड्राई डे होने के कारण साधा वस्त्र धारण कर साइकिल से सांयकालीन गश्त के लिए निकले। गश्त करता हुआ थाना हाजा से स्टीफन चौराहा पंचशील आईनॉक्स मॉल होता हुआ भैरूबाडा चौराहा की तरफ पहुंचा। भैरूबाडा चौराहा के सामने स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल पृथ्वीराज नगर की तरफ गश्त करते हुए सतगुरु स्कूल के थोड़ी दूर आगे पहुंचा, जहां सुनसान सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाडी में एक लडका व एक लडकी शराब का सेवन करते हुए बैठे नजर आए। मैं गश्त करता हुआ उनके पास से गुजरा तो उक्त लडका व लडकी संदिग्ध नजर आये। संदिग्ध नजर आने पर मैं गाड़ी के पास गया तो गाड़ी में से शराब की बदबू आई। तब मेरे द्वारा गाड़ी में बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने तेज आवाज मेे बोला कि आप कौन होते हो मुझे नाम पता पूछने वाले तब मेरे द्वारा अपना परिचय देते हुये उक्त व्यक्ति को बताया कि मैं थाना क्रिश्चियनगंज गंज अजमेर का सीआई हंू।

अपना नाम करण सिंह खंगारोत बताया। इतने में उक्त व्यक्ति ने तेज आवाज में गाली निकालते हुये धमकी दी कि तेरे जैसे बहुत सीआई देखे है, तू मेरे को जानता नहीं है। मेरा नाम भी प्रवीण नाथावत है। गाड़ी में से भंयकर शराब की बदबू आ रही थी और उक्त व्यक्ति व लडकी शराब के नशे में थे। तत्पश्चात मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति को तसल्ली पूर्वक बात करने के लिए बोला और कहा कि आपने शराब का ज्यादा सेवन कर रखा है। आज 26 जनवरी को शराब प्रतिबन्धित है तभी उक्त व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में से शराब की बोतल निकालते हुए बोला कि तेरे सामने में एक पेक और बना रहा हूं, तेरे को जो करना है वो कर ले। तभी मै मेरी साइकिल को साइड में खडी कर उसके पास गया तो एक दम से गाडी तेज चलाकर साईकिल के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मैं साइड में हो गया। उक्त व्यक्ति गाड़ी को तेज गति से चलाता हुआ भैरूबाडा चौराहे की तरफ भाग गया। उसी दौरान मैने तत्काल थाना एचएम नरेन्द्र सिंह हैड कानि. 1616 को फोन किया और घटना के बारे में बताते हुये सतगुरु स्कूल के पास पुलिस जाब्ते के साथ आने की हिदायत दी। उक्त व्यक्ति अपने पास बैठी लडकी को कही छोडकर वापस गाड़ी लेकर आया। उक्त व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी कर मेरे से गाली गलौज करने लगा और धमकियां दी कि तेरी क्या औकात है। तू तो सीआई है। मेरे जीजा कंवर पाल सिंह भी थानेदार है। मेरा नाम प्रवीण नाथावत है तेरे को जो करना है वो कर लेना। उक्त व्यक्ति मेरे से गुथम गुथा हो गया और मुझे नीचे गिरा दिया जिससे मेरे गाल व हाथ के चोटें भी आई तथा मेरा लॉवर फाड़ दिया।

मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?

इसी दौरान थाने से किशन सिंह एएसआई, नरेन्द्र सिंह हैड कानि. 1616, करतार सिंह कानि. 1028, सुनिल कानि. 2556 व हरेंद्र कानि. 2209 मौके पर आए जिनको देखकर भागने के लिये मुझे धक्का दिया जिससे उक्त व्यक्ति की पहनी हुई टी-शर्ट ब्ल्यू रंग जिसके पीछे उवअम प्रिंट किया हुआ है, मेरे हाथ में रह गई। उक्त व्यक्ति अपनी स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाडी को लेकर भाग गया। तत्पश्चात मेरी चोटो का मेडिकल करवाने के लिये जेएलएनएच अजमेर गया, जहां पर मेडिकल मुआयना करवाया। प्राथमिक उपचार करवाया। डॉक्टर ने आराम की सलाह दी। पुनि प्राथमिक उपचार में डॉक्टर की सलाह के अनुसार ईलाज में व्यस्त रहा व आज अन्य कानून व्यवस्था ड्यूटी करके हाजीर थाना आया। हालात उच्चाधिकारियों को निवेदन किए, रपट दर्ज है। दौराने जांच करण सिंह खंगारोत पुलिस निरीक्षक, किशन सिंह एएसआई, नरेन्द्र सिंह हैड कानि. 1616, करतार सिंह कानि. 1028, सुनिल कानि. 2556 व हरेंद्र कानि. 2209 से जांच कर बयान लेखबद्ध किए। रोजनामचा आम की नकल रपट शामिल पत्रावली की गई। करण सिंह पुलिस निरीक्षक के आई चोटो की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त कर शामिल जांच की गई। क्षतिग्रस्त साइकिल का निरीक्षण किया गया जो टूटी हुई होना पाई गई। करण सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा पहने हुए एडीडास कंपनी के लॉवर का निरीक्षण किया गया जो फटा हुआ पाया गया।

प्रवीण सिंह नाथावत द्वारा पहनी हुई टी शर्ट व गाडी के टायर के ऊपर के कवर का निरीक्षण किया गया। जांच से पाया गया कि दिनांक 26 जनवरी 2023 को समय 7:14 पीएम पर 26 जनवरी को ड्राईडे होने के कारण करण सिंह खंगारोत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना क्रि0गंज साधा वस्त्र धारण कर साइकिल से सांयकालीन गश्त पर इलाका थाना निकले। गश्त करते हुये स्टीफन चौराहा पंचशील आईनॉक्स मॉल होते हुये भैरूबाडा चौराहा की तरफ पहुंचे। भैरूबाडा चौराहा के सामने स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल पृथ्वीराज नगर की तरफ गये। गश्त करते हुये सतगुरु स्कूल के थोड़ी दूर आगे पहुंचा जहां सुनसान सड़क पर एक स्वीट डिजायर सफेद रंग की गाडी में एक लडका व एक लडकी बैठे नजर आये। थानाधिकारी द्वारा गश्त करते हुये उनके पास से गुजरे तो उक्त लडका व लडकी संदिग्ध स्थिति में नजर आये। संदिग्ध स्थिति में नजर आने पर थानाधिकारी संदिग्ध गाडी के पास गये जिसमें शराब की बुदबु आई तब थानाधिकारी द्वारा गाडी में बैठे व्यक्ति को अपना नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने तेज आवाज में बोला कि आप कौन होते हो मुझे नाम.पता पूछने वाले तब थानाधिकारी द्वारा अपना परिचय देते हुये उक्त व्यक्ति को थाना क्रिश्चियन गंज अजमेर का सीआई होने का परिचय देते हुए अपना नाम करण सिंह खंगारोत बताया। इतने में उक्त व्यक्ति ने तेज आवाज में गाली निकालते हुये बोला कि तेरे जैसे बहुत सीआई देखे हूँ तू मेरे को जानता नहीं है। मेरा नाम भी प्रवीण नाथावत है।

संदिग्ध गाड़ी में से भयंकर बदबू आ रही थी और उक्त व्यक्ति व लडकी शराब के फुल नशे में थे। तत्पश्चात थानाधिकारी द्वारा व्यक्ति से तसल्ली पूर्वक बात करने के लिए बोला और कहा कि आपने शराब का ज्यादा सेवन कर रखा है। आज 26 जनवरी को शराब प्रतिबन्धित है तभी उक्त व्यक्ति ने अपनी गाड़ी मे से शराब की बोतल निकालते हुये बोला कि तेरे सामने मै एक पेक ओर बना रहा हूं तेरे को जो करना है वो कर ले। उसके बाद थानाधिकारी द्वारा अपनी साइकिल को साइड में खड़ी कर उसके पास गया तो एक दम से गाडी तेज चलाकर थानाधिकारी के उपर चढाने का प्रयास किया परन्तु थानाधिकारी छलांग लगाते हुये साईड मे हो गये। यदि थानाधिकारी एकदम से साईड मे नही होते तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गाड़ी थानाधिकारी के ऊपर चढाकर उनकी जान ले लेता। उक्त व्यक्ति गाड़ी को तेज गति से चलाता हुआ भैरूबाडा चौराहे की तरफ भाग गया। तब थानाधिकारी द्वारा एचएम थाना नरेन्द्र सिंह को फोन कर घटना के बारे में बताते हुये जाब्ता के साथ तुरंत आने को कहा। उसके बाद वो व्यक्ति अपने पास बैठी लडकी को कही छोड कर वापस गाडी लेकर आया और तेज गति से गाडी थानाधिकारी के उपर चढाने का पुन: प्रयास किया परन्तु थानाधिकारी द्वारा रोड के डिवाइडर पर चढ़कर अपने आप को बचाया। उक्त व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी कर थानाधिकारी से गाली गलोच करने लगा और धमकी दी कि तेरी क्या औकात है। तू तो सीआई है। मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?

उक्त व्यक्ति ने थानाधिकारी को धमकी देते हुये अपने पिता का नाम भंवर सिंह नाथावत बताया और जिले का एसपी होना बताया और धमकी देते हुए कहा कि मेरे पिताजी के नीचे तेरे जैसे कई सीआई काम करते है। मैरे जीजा कंवर पाल सिंह भी थानेदार है।मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..? मेरा नाम प्रवीण नाथावत है तेरे को जो करना है वो कर लेना। उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत थानाधिकारी से गुथम गुथा हो गया और नीचे गिरा दिया और गाड़ी की चाबी से गॉल व कनपटी पर मारी जिससे थानाधिकारी के गाल व कान के चोटे भी आई जिसकी ताईद मेडिकल रिपोर्ट से होती हैं। उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत ने थानाधिकारी का एडिडास कंपनी का लॉवर भी फाड़ दिया। उसी दौरान थाने से हस्व तलविदा किशन सिंह एएसआई, नरेन्द्र सिंह हैड कानि. 1616, करतार सिंह कानि. 1028, सुनील कानि. 2556 व हरेंद्र कानि. 2209 मौके पर गए जिनको देखकर उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत थानाधिकारी को धक्का देकर नीचे गिराते हुए अपनी गाड़ी में गया और गाड़ी को तेज गति से चलाते हुये थानाधिकारी पर चढाने का पूरा प्रयास करते हुए भाग गया। तत्काल समय थानाधिकारी उठकर डिवाइडर पर नहीं चढते तो उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत थानाधिकारी के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी जान ले लेता। धक्का मुक्की व धक्का देकर भागने के दौरान उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत की टीशर्ट ब्ल्यू रंग जिसके पीछे उवअम प्रिंट किया हुआ है थानाधिकारी के हाथ में रह गई।

उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत अपनी स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाडी को लेकर भाग गया। उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत द्वारा थानाधिकारी के साथ अभ्रदता, गाली गलोच मारपीट व अपनी साड़ी ऊपर चढ़ाकर मारने का प्रयास करने के कारण थानाधिकारी घबरा गये जिसके कारण उक्त गाडी के पूरे नम्बर नहीं देखकर केवल आरजे 23 ही देख पाये। उक्त व्यक्ति प्रवीण सिंह नाथावत द्वारा थानाधिकारी की साइकिल को अपनी स्विफ्ट गाडी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया जिससे उसकी स्विफ्ट गाडी के टायर के ऊपर का कवर भी मौके पर ही रह गया। तत्पश्चात मौके पर थाना हाजा से गये जाप्ते द्वारा थानाधिकारी का तसल्ली देकर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इलाज करवाने के लिये जेएलएन हॉस्पीटल अजमेर लेकर गए, जहां डॉक्टर से ईलाज व मेडिकल करवाया गया। अत: सम्पूर्ण जाँच बयान चशमदीद गवाहान व अन्य साक्ष्यो से पाया गया कि प्रवीण सिंह नाथावत पुत्र भंवर सिंह नाथावत द्वारा करण सिंह खंगारोत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना क्रिश्चियन गंज अजमेर के साथ अभद्रता करते हुये राजकार्य में बाधा उत्पन्न की तथा गाली.गलौज मारपीट व अपनी स्विफ्ट डिजायर गाडी से जान से मारने की नियत से उपर चढाने का पूरा प्रयास किया तथा थानाधिकारी की साइकिल को अपनी स्विफ्ट गाडी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना व लॉवर फाड़ना सामने आया है। जांच रिपोर्ट से मामला धारा 186,332,353, 307,427,440 भादस का घटित होना प्रथम दृष्टया पाया जाता है। प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान उच्च अधिकारियों के मौखिक निर्देशानुसार भंवर रणधीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू अजमेर के जिम्मे किया गया। सीसीटीएनएस पर प्रविष्टि दर्ज होने पर पृथक से एफआईआर नम्बर अंकित किया जाएगा। एसडी पारूल यादव उनि जांच अधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज अजमेर।

मुख्यमंत्री जी..! यह क्या हो रहा है..?