मुख्यमंत्री 06 मार्च को ‘रामायण विश्व महाकोश’ के प्रथम संस्करण का करेंगे विमोचन

106

मुख्यमंत्री 06 मार्च, 2021 को ‘रामायण विश्व महाकोश’के प्रथम संस्करण (कर्टेन रेजर वॉल्यूम) का विमोचन करेंगेमुख्यमंत्री संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे


लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 06 मार्च, 2021 को यहां ‘रामायण विश्व महाकोश’ के प्रथम संस्करण (कर्टेन रेजर वॉल्यूम) का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक कार्यशाला का शुभारम्भ भी करेंगे। प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, असम, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग 70 विद्वान सम्मिलित होंगे।


मुख्यमंत्री 06 मार्च, 2021 को उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशनकॉर्पोरेशन के 27 पारेषण उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगेमुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को‘राज्य गुड़ महोत्सव-2021’ का शुभारम्भ किया जाएगामुख्यमंत्री 06 मार्च को उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकासबैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को सम्बोधित करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 06 मार्च को यहां उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के 27 पारेषण उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,920 करोड़ रुपए है।मुख्यमंत्री शनिवार को यहां ‘राज्य गुड़ महोत्सव-2021’ का शुभारम्भ करेंगे। राज्य गुड़ महोत्सव का दो दिवसीय यह आयोजन गन्ना किसानों के हित एवं कल्याण के लिए प्रदेश सरकार का एक और प्रयास है। मुख्यमंत्री जी कल 06 मार्च, 2021 को यहां उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को भी सम्बोधित करेंगे।