मुख्यमंत्री योगी का जनता दरबार शुरू

84

लखनऊ:- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की बागडोर सम्हालते ही प्रदेश के दौरे शुरू कर चुके हैं जिलो के जिम्मेदार अफसरों को पीड़ितों के साथ न्यायोचित कार्यवाही के साथ साथ सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश भी दे रहे हैं । इसी के साथ साथ अब मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार में आज से जनसमस्याओं की सुनवाई की जाएगी. दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उनके 5- कालीदास मार्ग आवास पर लोगों की समास्याओं के निराकरण के लिए पहले की तरह जनसुनवाई कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे से शुरुआत होगी.बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में हर सोमवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल मौजूद रहेंगे तथा प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शामिल होंगे.

2017 में हुई थी जनता दरबार की शुरुआत-

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर सांसद भी अपने मठ से निरंतर जनता दरबार लगाते चले आ रहे हैं जो जारी है । 2017 मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ आवास पर जनता दरबार की शुरूआत की थी. जो तकरीबन 2 वर्षो तक कोरोना महामारी के कारण बंद किया गया था . जिसे एक बार फिर आज से सीएम आवास पर जनता दरबार की शुरू हो रही हैं.बताते चलें कि जिन लोगों की शिकायतें उनके जिले में नहीं सुनी जा रही हैं, उनका निस्तारण जनता दरबार में किया जाएगा।