मुख्यमंत्री योगी का अंतिम विधानसभा सत्र

108

17वीं विधानसभा के अंतिम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित सभी मंत्रियों व विधायकों के साथ ग्रुप फोटो ली।

लखनऊ। योगी को उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेताओँ की याद आने लगी है योगी के इस ऑफर का रामगोविंद ने भी बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। रामगोविंद ने कहा, ” हमने स्वर्गीय चंद्रशेखर जी, आचार्य नरेंद्र देव, राजनारायण, डॉ0 राम मनोहर लोहिया जैसे लोगों के साथ काम किया है। समाजवाद तब तक जिंदा रहेगा जब तक दबे कुचले,शोषित और वंचित लोगों और अमीरों के बीच खाई को नहीं मिटा देगा। जब तक जीवित रहूंगा सपा में ही रहूंगा और मुलायम और अखिलेश का साथ नहीं छोडूंगा।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा सरकार ने विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। भाजपा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपए का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से चुनावी रंग में दिखे। उन्होंने सदन के भीतर लगातार दो घंटे तक विपक्ष पर एक एक कर हमला बोलते रहे। बीच बीच में उनके कटाक्षों से विपक्ष के नेता कई बार असहज होते दिखाई दिए। इस दौरान योगी ने चुनावी साल में कुछ लोगों को भाजपा में शामिल होने तक का ऑफर दे डाला लेकिन प्रतिपक्ष के नेता ने योगी के वार का जवाब उसी अंदाज में देकर योगी के हमले को असरदार बनाने का पूरा प्रयास किया।