मुख्य सचिव ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

107

मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत चक पृथ्वीपुर का भ्रमण एवं अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बीकेटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चक पृथ्वीपुर के मिनी सचिवालय में स्वयं सहायता के जरिए खेती कर रहे किसानों से मुलाकात की। यह किसान जैविक खेती करके आलू, मटर, गोभी, सेम और केला की खेती कर रहे हैं। इस ग्राम पंचायत में 30 गांव के लगभग 1034 किसान स्वयं सहायता समूह बनाकर जैविक खेती कर रहे हैं। इन किसानों ने नवीन किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि. का गठन किया है। जिसमें तकनीकी सहयोग बेसिक कृषि समृद्धि लिमिटेड करती है। संस्था के डायरेक्टर एवं प्रगतिशील किसान धर्म चन्द्र ने मुख्य सचिव को बताया कि हमारे संगठन में छोटे-छोटे किसान शामिल हैं जिनकी उपज बढ़ाने के लिए तकनीकी सलाह हमारी संस्था देती है। उन्होंने बताया कि छह लाख 21 हजार से शुरू होने वाली संस्था छह वर्ष में बढ़कर 35 लाख 31 हजार रुपये तक पहुंच गई है। मुख्य सचिव ने संस्था को सलाह देते हुए कहा कि संस्था का डिजिटलीकरण किया जाए जिससे इसमें शामिल होने वाले किसानों को सारी बातों की जानकारी उनके फोन के जरिए मिलती रहे। इसके साथ ही संस्था का कामकाज संभालने के लिए एक स्किल्ड एकाउंटेंट को भी रखा जाए जिससे आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी न होने पाए और संस्था आसानी से आगे बढ़ सके।

मुख्य सचिव ने इसके बाद संस्था द्वारा की जा रही आलू और केले की फसल को देखने खेतों पर भी गये। तत्पश्चात मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत में ही अस्थाई बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि इस अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया गया है, जिसमें गायों के बांधने के लिए चरही, ठंड और गर्मी से बचने के लिए शेड और सोलर लाइट का भी इंतजाम किया गया है। इस समय गौशाला में 101 गाय पली हुई हैं। जिनमें से 4 गाय किसानों को सहभागिता योजना के अन्तर्गत दिया जा चुका है। एक गाय को सहभागिता योजना के अन्तर्गत किसान श्री देवी को मुख्य सचिव ने भेंट किया। योजना के अन्तर्गत गौशाला से गाय लेने वाले किसान को गाय के भरण-पोषण के लिए हर महीने नौ सौ रुपये की धनराशि दी जाती है। मुख्य सचिव ने इस गौशाला की बैरीकेडिंग के लिए गौशाला के चारों ओर सघन पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत चक पृथ्वीपुर के मजरा कमलापुर में प्रगतिशील किसान सन्तोष के सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली का पूरा उपयोग करने को कहा तथा सलाह दी कि अतिरिक्त बिजली का उपयोग कारोबार को बढ़ाने में की जा सकती है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, तहसील व ब्लॉक के सम्बन्धित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।