गौ-आश्रय स्थलों का टीम बनाकर औचक निरीक्षण करें-मुख्य सचिव

121

गौ-आश्रय स्थलों का टीम बनाकर समय-समय पर कराया जाये औचक निरीक्षण।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि समस्त निराश्रित गोवंश का संरक्षण आगामी 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से करना है, इसके लिये अतिरिक्त गौ-आश्रय स्थलों की आवश्यकता होगी। अतिरिक्त गौ-आश्रय स्थल के निर्माण के लिये भूमि चिन्हांकन कर कन्वर्जेन्स के माध्यम से तेजी से निर्माण कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय स्थलों का टीम बनाकर समय-समय पर औचक निरीक्षण कराया जाये। निरीक्षण के दौरान आहार की गुणवत्ता का सत्यापन भी किया जाये।

गांव एवं शहर में छुट्टा घूम रहे गोवंश को आश्रय देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देहात एवं शहर में गो आश्रय स्थल बनाने के निर्देश जारी किए थे। इसपर कुछ कार्य भी हुए लेकिन आमजन को राहत नहीं मिल सकी। नतीजा शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर छुट्टा पशुओं की झुंड देखी जा रही है।