मुख्य सचिव ने धर्मपत्नी डा0 अर्चना के साथ पीपल व कचनार वृक्ष का रोपण किया

154

लखनऊ। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021 के अन्तर्गत रविवार को जनपद लखनऊ के सभी रेंज क्षेत्रों व विकासखण्डो में प्रातः 06:00 बजे से वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसके क्रम में मोहनलालगंज रेंज के पुरसैनी वन ब्लाक में रविवार को मुख्य सचिव,उ0प्र0.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी द्वारा पीपल व कचनार वृक्ष का रोपण किया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य सचिव, उ0प्र0, शासन के स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार तथा आशीष तिवारी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0, शासन व आदित्य कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, उ0प्र0 एवं आरके0 सिंह, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ सहित डा0 रवि कुमार सिंह (डी0एफ0ओ0) प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 30 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिसमें से 25 करोड़ पौधे आज तथा शेष 05 करोड़ पौधे माह जुलाई, 2021 में ही रोपित किये जायेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जोकि कोविड प्रोटोकाॅल तथा उक्त के संबंध में जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न करा रहे हैं।

इसी क्रम में पूर्वान्ह 11:00 बजे मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के मा0 सांसद कौशल किशोर द्वारा भी पुरसैनी वन ब्लाक में नीम का वृक्ष रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त बी0के0टी0 रेंज के अन्तर्गत इटौंजा-माल मार्ग पर मा0 विधायक, बी0के0टी0. अविनाश त्रिवेदी द्वारा पीपल व पाकड़ वृक्ष का रोपण किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आम-जनमानस सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भी
भाग लिया।