अभियान चलाकर की जा रही गांवो की साफ सफाई

97

लखनऊ वैश्विक माहमारी कोरोना के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में अभियान चलाकर गांवो की साफ सफाई सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही निगरानी समिति की देखरेख में लोगो जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।


शुक्रवार को गांवो में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों की बैठककर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोविड़ मरीजो को चिन्हित करना और टेस्टिंग करवाने के साथ ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है विकासखंड के दर्जनों गांव में सैकड़ों टेस्ट किए गए।

वही ग्राम पंचायत साहिलामऊ,बेलगढा,कहला,दिलवारननगर,कसमण्डी खुर्द,अल्लुपुर,तरौना,खड़ौहा,भतोइया सहित दर्जनों गांवो में अभियान चलाकर साफ सफाई करने के साथ ही सेनेटाइजेशन करवाया गया साहिलामऊ गांव के पंचायत सचिव संदीप कश्यप सेनेटाइजेशन के साथ लगातार गांव की निगरानी समिति के साथ जागरूकता अभियान चलाए हुए है।

बीडीओ डॉo संस्कृता मिश्रा ने बताया क्रमवार पूरे विकासखंड की ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन निरंतर जारी है वही निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड़ प्रोटोकॉल का अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

राजधानी से सटी मलिहाबाद नगर पंचायत के कार्यों की हमेशा सराहना होती रहती है कोरोना काल मे दवाओं के छिड़काव से लेकर शुद्ध पेयजल की पूरी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई जा रही है इसी क्रम में ओवर हेड टैंकों को वैज्ञानिक विधि से साफ कराया गया व डिस इंफेक्शन भी किया गया।

नगर पंचायत मलिहाबाद में कोरोना काल में जहां कोविड-19 से बचाव के क्रम में मिले निर्देशों के क्रम में गली कूचों नालियों की साफ सफाई व वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन क्रमानुसार चलता रहता है वहीं नगर पंचायत को स्वच्छ व कीटाणुरहित पेयजल की आपूर्ति करने के लिए बनी ओवर हेड टैंकों को नगर पंचायत अध्यक्ष असमत आरा खान ने प्राथमिकता से सफाई कराने व ईओ को खुद निगरानी करने के निर्देश के बाद वैज्ञानिक तरीके से साफ कराया गया।

अधिशाषी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि जारी निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी शुद्ध पेयजल के लिए बने दो ओवर हेड टैंकों की सफाई वैज्ञानिक विधि से कराई गई साफ सफाई का कार्य अत्याधुनिक मशीनों व कुशल कारीगरों द्वारा कराया गया टैंक में कीटाणुनाशक के क्रमवार कई कोट किए गए सबसे अंत मे टैंक में किसी प्रकार के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अल्ट्रावायलेट लैम्पों के द्वारा डिसइंफेक्शन किया गया।