अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लासेस का शुभारम्भ

92

अयोध्या – मण्डलायुक्त एम0पी0अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा आज औपचारिक रूप से अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लासेस का साकेत महाविद्यालय व एसएसवी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज आदि में शुभारम्भ किया गया तथा छात्र-छात्रो के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव चयन के पूर्व की अपनाई गयी रणनीतियो तथा प्रतियोगिता की परीक्षा में आने वाले व्यवहारिक समास्याओ एवं उसके निराकरण के साथ अनुभवो को साझा/शेयर किया गया।

साकेत महाविद्यालय में अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का हुआ शुभारंभ। इस अवसर पर मंडलायुक्त एम0पी0अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एडीएम अंबेडकर नगर पंकज वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव व अन्य विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

एनडीए सी डी एस कक्षाओं का शुभारंभ एसएसबी इंटर कॉलेज में आज हुआ और कर्नल साहब ने बच्चों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

एक अन्य बैठक में मण्डलायुक्त एम0पी0अग्रवाल ने संयुक्त विकास आयुक्त बेद प्रकाश मौर्य तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो के साथ अभ्युदय योजना के अन्तर्गत एसएसवी इण्टर कालेज तथा अयोध्या के साकेत डिग्री कालेज में संचालित कोचिंग क्लास की समीक्षा की तथा उन्होंने बताया कि इन कोचिंग क्लासेस में यूपीएससी, जेईई, एनईईटी की कोचिंग संचालित की जायेगी तथा इसका टाइम टेबल भी निर्धारित किया गया है।कोचिंग क्लासेस को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जिम्मेदारी के साथ चलाने हेतु आयुक्त द्वारा संबंधित को निर्देशित भी किया गया है। आयुक्त महोदय ने शुभ बसंतपंचमी के अवसर पर मण्डल वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की है।