सिर्फ शिकायत के आधार पर होगी जांच-कमिश्नर जीएसटी

96

व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं – संदीप बंसल

लखनऊ – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल के नेतृत्व में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त मिनिस्ट्री एस से उनके कार्यालय गोमती नगर में मिला।


संदीप बंसल ने आयुक्त महोदय से स्पष्ट कहा कि व्यापारी वर्ग ही प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व दे रहा है जिसमें जीएसटी का कलेक्शन सर्वाधिक है ऐसे में सभी व्यापारियों को बेईमान समझ करके उनके साथ सर्वे और छापे की कार्यवाही किया जाना ठीक नहीं है यह व्यापारी का अपमान है जिन अधिकारियों को आपने टीम बनाकर भेजा है क्या वह बिल्कुल साफ-सुथरे हैं इसको भी आपको सुनिश्चित करना होगा।


संदीप बंसल ने कहा की पुलिस फोर्स के साथ की जा रही इस कार्यवाही से बाजारों में दहशत और भय का वातावरण है जिसके कारण पूरे पूरे बाजार कई दिन से बंद है योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में डर और दहशत गुंडे और बदमाशों में है व्यापारी को तो अपने व्यापार को बढ़ाना है और सरकार के राजस्व को बढ़ाना है लेकिन यहां जीएसटी विभाग की कार्यवाही से उल्टा हो रहा है उन्होंने कहा कि हम स्वयं चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पंजीकरण कराएं और व्यापार मंडल इसमें सहयोग करेगा लेकिन सभी व्यापारियों को एक ही तराजू में तोलना उचित नहीं है।


आयुक्त मिनिस्ट्री एस ने कहां कि हम जो भी कर रहे हैं सरकार के निर्देश पर कर रहे हैं और सिर्फ शिकायत के आधार पर कर रहे हैं हमारा जो इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट है उसके द्वारा जो शिकायतें मिलेंगी कर अपवंचन से संबंधित सिर्फ उन्हीं पर सर्वे और छापे की कार्यवाही होगी ईमानदार व्यापारियों को इससे कतई डरने की जरूरत नहीं है,जो भी अधिकारी फील्ड में जाएंगे निश्चित रूप से उनकी फिर से पड़ताल कर ली जाएगी कि उनके खिलाफ कोई शिकायत या आरोप ना हो व्यापार मंडल से तालमेल बनाए जाने पर भी उन्होंने सहमति जताई।


प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश लोहा व्यापार मंडल के संयोजक रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सराफा एसोसिएशन के प्रदेश के मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश के मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी, प्रदेश पदाधिकारी जावेद बैग, युवा संयोजक अश्वनवर्मा, मोहम्मद नसीम प्रमुख रूप से शामिल थे।