अघोषित विद्युत कटौती से आम जन मानस बेहाल

84
कैंसर से ज्यादा पीड़ादायक बिजली का बकाया
कैंसर से ज्यादा पीड़ादायक बिजली का बकाया

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अघोषित विद्युत कटौती से आम जन मानस बेहाल,छिनी रात की नींद व दिन का सुकून।

भेलसर(अयोध्या)। विद्युत वितरण खण्ड रुदौली में विद्युत निगम की रोस्टिंग की मनमानी के चलते कस्बे के लोगों को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है।रमज़ान के मौके पर अघोषित कटौती से लोगो का बुरा हाल है।जागरूक लोगों का कहना है कि निगम की ओर से दिन में 4 से 5 घंटे व रात में भी चार से पांच घंटे की बिना कोई सूचना के बिजली की कटौती की जा रही है।प्रचंड गर्मी के बीच बिजली संकट से बुरा हाल है।शाह मसूद हयात गजाली,मो0 अतीक खान,सुफियान,हरीश,अख्तर अली व गया शंकर निषाद ने बताया कि इसके लिए विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।कोई प्रभावी कार्रवाई नही की गई है।खैरनपुर निवासी सोनू ने कहा कि अघोषित कटौती से आम जनमानस परेशान है। विभाग द्वारा रोस्टिंग का कोई शेड्यूल ही निर्धारित नहीं किया गया है।कस्बा के शकील अंसारी,ग़ुलाम अन्सारी,अतीक सिद्दीकी,हसन शेख़ ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती के कारण रात्रि के समय में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।वहीं कई बार तो बिजली कटौती होने से पेयजल समस्या भी बन जाती है।आशीष वैश्य ने कहा कि विभाग ने पहले बताया कि रात्रि कालीन कटौती बंद हो गई है और अब फिर से कटौती शुरू होना समझ से परे है।एसडीओ विद्युत आरके सिंह ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती है यह ऊपर से ही की जा रही है।हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा विद्युत सप्लाई बिना किसी फाल्ट के उपलब्ध कराई जाए।