संचारी रोग नियंत्रण माह 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक-जिलाधिकारी

86

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा संचारी रोग के नियंत्रण की कार्ययोजना बनाने सम्बंधी आवश्यक बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह सम्बंधी कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है यह 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक चलेगा तथा दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पंचायत, नगर विकास, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा, सिंचाई, सूचना आदि विभागों के समन्वय से चलाये जायेंगे। यह विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान के सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर के अलावा तहसील, ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समितियां गठित कर ली जाय तथा शासनादेश के अनुसार समयबद्व ढंग से कार्यवाहियां किया जाय। यह कार्यवाही प्रत्येक दशा में 14 अक्टूबर तक पूरी कर ली जायें। इस सम्बंध में मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिनांक 22 सितम्बर को विस्तृत शासनादेश जारी किया जा चुका है तथा सम्बंधित विभागों के कार्यो को भी निर्धारित किया गया है। इसको मुख्य रूप देने की आवश्यकता है। साथ ही साथ इसमें फन्ट लाइन वर्कर आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विशेष भूमिका है। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कहा कि संचारी रोग अभियान को जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर वृहद रूप में चलाते हुये डेंगू, लार्वा निरोधक दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही ग्रामीण, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन स्थानों पर बरसात के पश्चात जलभराव एवं जल जमाव की शिकायतें आ रही है उन क्षेत्रों में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये जलनिकासी करायी जाय।


जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जिनको बुखार आया है उनकी सूची बनाना पर्याप्त नही है उनकी टेस्टिंग कैसे होगी कहां होगी, कब होगी इसका एक माइक्रोप्लान बना लें और उस पर अमल करें, केवल सूची बनाने से ही समस्या का समाधान नही होगा। अभी से सभी विभाग होमवर्क कर लें और यह अच्छी तरह से समझ लें कि उनके द्वारा क्या कार्य किया जाना है उसे एक अभियान के रूप में चलायें। किसी एक के भरोसे पूरे कार्यक्रम को न छोड़े हर स्तर पर इसकी मानीटरिंग होती रहे और उसकी रिपोर्ट मुझे भी प्रस्तुत की जाय। जिन अधिकारियों को फोन किया गया है फिर भी वह बैठक में नही आये है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय और किसी भी स्तर पर कोई अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वाहन नही कर रहा है तो उसके सम्बंध में मुझे व मुख्य विकास अधिकारी को बतायें उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जायेगी। शिक्षा विभाग अध्यापकों और छात्र छात्राओं का एक गु्रप बना लें, संचारी रोग के लक्षणों, बचाव, क्या करें क्या न करें के बारे में व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से जनजागरूकता पैदा करें। पशुपालन विभाग के अधिकारी शासनादेश के अनुसार सूकर बाड़े आदि स्थलों का अभी से स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा मच्छरों के रोकथा के लिए शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित पशुपालन, शिक्षा, पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।