ढाई साल बाद नही हो पाया सामुदायिक शौचालय निर्माण

86

डीएम साहब नसरतपुर गांव पंचायत का सामुदायिक शौचालय निर्माण के ढाई साल बाद ग्रामीणों को शौच जाने को नही हो पाया तैयार कुछ करिये सरकार।


राम जनम

अयोध्या। ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मुक्ति दिलाने को योगी सरकार द्वारा गांव पंचायतों में बनवाये जा रहे सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण अयोध्या जिले के तारुन ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर गांव में बन रहा सामुदायिक शौचालय हैं जो निर्माण के ढाई साल बाद भी ग्रामीणों को शौच जाने लायक नही बन पाया है। ग्राम प्रधान परशुराम वर्मा का कहना है कि करीब 6 लाख 10 हजार रुपये के इस प्रोजेक्ट में 5 लाख 80 हजार रुपये की निकास उनके कार्यकाल के पहले हो चुकी है। धनाभाव के कारण बचा काम पूरा किया जाना मेरे लिए मुश्किल हैं। इतनी रकम ख़र्च होने के बाद भी यह सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के उपयोग लायक नही बन पाया है।ग्रामीणों ने इस बिकराल समस्या की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया हैं और बचे काम को पूरा कराकर सामुदायिक शौचालय को चालू करवाने की मांग की है। सपा नेता मंत्री वर्मा
ने जनहित में अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।