लाइन मैन पर अवैध वसूली का आरोप एसडीओ से शिकायत

96

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या)। रुदौली के बिजली उपभोक्ताओं के साथ विभागीय लोगो द्वारा अवैध वसूली के लिए तरह तरह से परेशांन करने के मामले सामने आ रहे है इसी कड़ी में उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल सही कराने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश मे आया है।शिकायत कर्ता का आरोप है कि क्षेत्रीय लाइनमैन ने बिजली बिल जमा कराने के नाम पर 8000 हजार रुपये की ठगी कर ली है।भुक्तभोगी ने विद्दुत वितरण खंण्ड उपकेंद्र रुदौली को शिकायती पत्र देकर क्षेत्रीय लाइनमैन पर आरोप लगाया है कि उपभोक्ता संख्या 4547 033000 महफूज आलम निवासी अलहवाना की विद्युत मीटर बदला गया था।उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज द्वारा बिल भुक्तान के लिए 11600.00 रुपये जमा किया उस समय मीटर रीडिंग 7479 थी जब मीटर बदला गया उस समय बकाया भुक्तान 686 शेष रहा।

विभाग द्वारा दिनॉक 24.07.2022 को विद्दुत विल बकाया का उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज द्वारा जानकारी मिली।क्षेत्रीय लाइन मैन अतुल पाठक ने उपभोक्ता के दुकांन पर पहुंचकर कहा कि 15678.21 का बकाया विद्दुत भुगतान जमा करने के लिए कहा साथ धमकी भी दिया कि अगर बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देगें। भुक्तभोगी ने आरोप लगाते हुए बताया 24.03.2022 तक भुक्तान हो गया है।तब आरोपी लाइन मैन ने कहा कि 28. 06.2022 को मीटर बदला गया था जिससे बकाया भुगतान बढ़ कर आया होगा इसको सही कराने के लिए अपना कागज और 8000 रुपये की मांग की।उपभोक्ता ने पैसा कागज दे दिया कुछ दिन बाद जब जमा रसीद की मांग किया तब लाइनमैन टालमटोल करने लगा।पैसे के लिए जब भुक्तभोगी ने दबाव बनाया तब 17.08 2022 को कनेक्शन काट दिया तब उपभोक्ता महफूज आलम ने रुदौली विद्दुत वितरण खंण्ड एसडीओ को पत्र देकर आरोपी लाइनमैन से रुपये वापस कराने की मांग किया है व लाइन जुड़वांने की मांग की है।