जनपद में 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण का कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण करें

85

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण अप्रैल माह में पूर्ण किया जाना है। उन्होने बताया है कि कोविड टीकाकरण कार्य हेतु अधीक्षकध्प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के सम्पूर्ण सीवीसी के नोडल अधिकारी होगें तथा अपने परिवेक्षण में सभी स्थानों पर टीकाकरण का कार्य नियमों का पालन करते हुये करायेगें तथा एईएफआई और एनाफाइलेक्सिस का मैनेजमेंट करेगें।

नोडल अधिकारी टीकाकरण की तिथि को ही सायं 5 बजे तक सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करायेगें तथा यथासम्भव कम से कम वेस्टेज रखेगें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने केन्द्र पर हो रहे टीकाकरण हेतु पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें और साथ ही साथ अपने क्षेत्र के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर हो रहे टीकाकरण के पर्यवेक्षण अधिकारी होगें। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर हो रहे टीकाकरण हेतु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के सीएचओ टीकाकरण अधिकारीध्वैक्सीनेटर होगें। एएनएमए आशा सांगिनी सहयोग प्रदान करेंगी।

कोविड टीकाकरण के दौरान क्षेत्रीय आशाए आशा संगिनियों एवं अन्य क्षेत्रीयजनों का सहयोग लेते हुये ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मोविलाइज्ड कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेगें। अधीक्षकध्प्रभारी चिकित्साधिकारी सामान्य टीकाकरण अभियान की तरह प्रत्येक सीवीसी पर पूर्ण सुरक्षा में कोल्डचैन मेन्टेन करते हुये समय से वैक्सीन पहुॅचाना सुनिश्चित करेगें। इसके लिये कोल्डचैन हैण्डलर का उत्तरदायित्व निश्चित करेगें। उन्होने निर्देशित किया है कि वृहद कार्यक्रम को पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पादित किया जाये जिससे कि बढ़ते हुये कोविड.19 के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण पाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ सके।