निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करें सभी परियोजनाएं-मुख्य सचिव

152

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजितबैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की चिन्हित सर्वोच्च प्राथमिकता की परियोजनाओं, महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड व वेलनेस सेन्टर, आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय तथा मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रगति समीक्षा की गई।निर्माण कार्यों में गति लायें कार्यदायी संस्थाएंनिर्धारित टाइमलाइन में पूरी हों सभी परियोजनाएंपाक्षिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति समीक्षा करें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की चिन्हित सर्वोच्च प्राथमिकता की परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति, महायोगी गुरू गोरखनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड व वेलनेस सेन्टर, स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय तथा आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माण कार्याें में गति लाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फेज-3 के अन्तर्गत 14 जनपदों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी प्रगति बढ़ाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार सभी परियोजनाएं पूरी की जायें तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निर्माण कार्यों की पाक्षिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर उसकी समीक्षा करें।

अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार माह अक्टूबर, 2022 तक इसे पूरा किया जाना है, अतः तद्नुसार स्ट्रैटजी व समयसारिणी निर्धारित कर वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाये। उन्होंने अलीगढ़, सहारनपुर एवं आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय तथा महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड व वेलनेस सेन्टर की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने मार्च, 2022 तक 15624 वेलनेस सेन्टर स्थापित करने के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा करने के निर्देश दिये।  इससे पूर्व प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया गया कि फेज-3 के अन्तर्गत बुलन्दशहर, औरेय्या, सोनभद्र, ललितपुर, चन्दौली, सुल्तानपुर, गोण्डा, लखीमपुर खीरी, अमेठी, कुशीनगर, कानपुर देहात, कौशाम्बी, बिजनौर व पीलीभीत में जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अमेठी को छोड़कर अन्य 13 जनपदों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बताया गया कि अमेठी के लिए शासनादेश निर्गत हो गया है तथा इसका भी निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। 

बैठक में यह भी बताया गया कि फेज-2 के अन्तर्गत 09 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हो गया है तथा इसी सत्र से प्रवेश प्रारंभ हो जायेंगे। एन.एम.सी. मानक के अनुसार चिकित्सा शिक्षकों के 459 पद स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 413 पद भर गये हैं, शेष पर भर्ती की कार्यवाही प्रचलित एवं गतिमान है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षक के 51-51 पद स्वीकृत किये गये हैं। प्रत्येक कॉलेज के लिए 24-24 सीनियर रेजीडेन्ट कुल 216 पद सृजित किये गये हैं, जिनमें से 159 का चयन तथा सभी ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, अवशेष पदों के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है। नॉन पी.जी. जूनियर रेजीडेन्ट के 50-50 पद प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 450 पद सृजित किये गये हैं, जिनमें से 439 का चयन व कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है, शेष की चयन प्रक्रिया गतिमान है जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा। फेज-2 के अन्तर्गत प्रतापगढ़, गाजीपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, फतेहपुर, मीरजापुर एवं जौनपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गये हैं। 

फेज-1 के अन्तर्गत अयोध्या, बस्ती, बहराईच, फिरोजबाद एवं शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा चुकी है तथा इन कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु एमबीबीएस प्रथम बैच तथा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु द्वितीय बैच प्रवेशित व अध्ययनरत हैं तथा कॉलेज पूर्णरूप से संचालित है।  आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड व वेलनेस सेन्टर की स्थापना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि माह सितम्बर 2021 में जहां 6,01,114 गोल्डेन कार्ड बनाये गये थे, वहीं माह अक्टूबर, 2021 में अब तक 7,49,089 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा अब तक 1,64,66,377 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, हाथरस, कासगंज, महोबा, अमेठी एवं कानपुर देहात की प्रगति सबसे अच्छी है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की स्थापना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि अब तक कुल 10077 स्वास्थ्य इकाइयों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में उच्चीकृत किया जा चुका है, जिनमें 7402 उपकेन्द्र, 2200 पीएचसी एवं 475 शहरी पीएचसी सम्मिलित हैं।

माह मार्च, 2022 तक 15624 वेलनेस सेन्टर स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसे समय से पूरा कर लिया जायेगा। उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर 14 एवं पीएचसी स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर 63 प्रकार की जांचों का प्राविधान किया गया है। इन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।  महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर की स्थापना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है तथा आवश्यक धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि कार्यवाही प्रगति पर है तथा जरूरी स्वीकृतियां एवं एनओसी आदि प्राप्त करने की कार्यवाही प्रचलित एवं गतिमान है।  बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। संचालन अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा द्वारा किया गया।