सम्पूर्ण समाधान दिवस 119 शिकायतों में 03 का मौके पर निस्तारण

121

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 119 शिकायतों में 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। तहसील रूदौली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील रूदौली में एसडीएम स्वप्निल यादव ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और मातहतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 शिकायते आई जिसमे से 3 का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में राजेंद्र प्रसाद निवासी शेखाना रुदौली ने कुर्रा विभाजन व रंगभेदी नक़्शा लेखपाल से प्रस्तुत करने हेतु,कमलेश कुमारी पत्नी सुदामा निवासी दशरथ मऊ ने दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि पूर्व में जारी राशन कार्ड बिना किसी वजह के काट दिया गया जिसे दोबारा बनवाया जाए।भौली निवासी मोहम्मद अली ने घर व स्कूल के बगल बन रहे मुर्गी फार्म को हटवाने की मांग की।नरौली निवासी इलयास ने पत्थर नसब की आख्या न्यायालय पर न भेजे जाने की शिकायत की है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बंधित 63,पुलिस से सम्बंधित 8,विकास विभाग से सम्बंधित 12,आपूर्ति विभाग से सम्बंधित 24,विधुत विभाग की 2,कृषि विभाग की 2 शिक्षा विभाग की 1,समाजकल्याण की 2 व अन्य 2 शिकायतें सहित कुल 119 शिकायतीपत्र दर्ज किये गए जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,अनूप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।