समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करें-मण्डलायुक्त

95

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मण्डल में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं (सड़क को छोड़कर) के प्रगति की समीक्षा में निर्माणाधीन कार्यो के प्रशासकीय विभाग तथा कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक आहुत की। सर्वप्रथम उन्होंने ऐसे कार्यो की समीक्षा की जिनमें शासन द्वारा पूरा पैसा उपलब्ध करा दिया गया है, परन्तु कार्य अभी तक पूरा नही हुआ। ऐसे कार्यो की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने जनपद अम्बेडकरनगर में निर्माणाधीन राजे सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये जिस पर उन्होंने तत्काल राजकीय निर्माण निगम के एम0डी0 संजय तिवारी को दूरभाष के माध्यम से सम्बंधित की उपस्थिति चेक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जिन भी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा शासन द्वारा पूरा पैसा प्राप्त होने के बाद भी कार्य पूरा नही किया गया है इसकी जांच करायी जाय तथा वसूली की कार्यवाही की जाय तथा यदि आवश्यकता हो तो एफआईआर भी करवायी जाय। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज भीटी अम्बेडकरनगर में पूरा पैसा प्राप्त होने के बावजूद कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इसकी जांच करायी जाय तथा जो भी जिम्मेदार हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुये उन्हें मण्डल से ब्लैक लिस्ट किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रोजेक्ट में भूमि से सम्बंधित कोई समस्या हो तो वहां कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण सम्बंधित तहसील प्रशासन से स्वयं सम्पर्क कर भूमि विवाद का निस्तारण करवायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण करने में सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने सारे सम्भव प्रयास करें तथा व्यक्तिगत रूप से लेकर कार्य को निपटाये खानापूर्ति न करें।

नवदीप रिणवा ने कहा कि मण्डल में जहां भी कार्यदायी संस्थाओं/ठेकेदारों के खिलाफ समय से कार्य न पूर्ण करने अथवा अपूर्ण कार्य के सम्बंध में एफआईआर दर्ज करायी गयी है उनकी प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि सम्बंधित निर्माणाधीन कार्य राजकीय विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विलम्ब हुआ उसके लिए सम्बंधित कार्यदायी संस्था ही जिम्मेदार है। कार्यदायी संस्था अपने अधीनस्थ दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये निर्माणाधीन कार्य को समय से पूर्ण करायें अन्यथा कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारियों को मण्डल में अपने विभाग से सम्बंधित सभी निर्माण कार्यो की अद्यतन प्रगति की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने मण्डल के समस्त जिलों जनपद अयोध्या की निर्माणाधीन 126 परियोजनाओं, बाराबंकी की 156, अमेठी की 115, सुल्तानपुर की 69, अम्बेडकरनगर की 89 सहित कुल 506 परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी को समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द्र चन्द्र जैन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण उपस्थित रहे।