निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें- जिलाधिकारी

87

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की,निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाये।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में आईटीआई लालगंज के निर्माण के प्रगति के सम्बन्ध बताया गया कि मार्च 2021 तक पूर्ण कराकर हैण्ड ओवर करा दिया जायेगा तथा आई0टी0आई0 जरियारी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को मार्च 2021 तक पूर्ण कराये।

आई0टी0आई0 कुण्डा के निर्माण में सम्बन्ध में बताया गया कि बिजली का कनेक्शन होना बाकी है जिसे जल्द करा लिया जायेगा। इसी प्रकार ब्लाक मानधाता एवं लक्ष्मणपुर में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मार्च 2021 का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। विकास खण्ड पट्टी कार्यालय के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में बताया गया कि सितम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। मानिकपुर पयर्टन स्थल पर जो सौन्दर्यीकरण का कार्य हुआ है उसका निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा सम्बन्धी परियोजनाओं के सम्बन्ध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है जिसके सापेक्ष मेन स्ट्रक्चर फाउण्डेशन का कार्य शत् प्रतिशत एवं अन्य फाउण्डेशन का कार्य 50 प्रतिशत तथा लाइन का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका हैए शेष कार्य प्रगति पर है। विधानसभा क्षेत्र रानीगंज में मिनी स्टेडियम के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जो प्रगति पर है।

विधानसभा क्षेत्र पट्टी में पॉलीटेकनिक की स्थापना में सम्बन्ध में बताया गया कि कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0 एस0 यूनिट.10 प्रयागराज द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें नीव की खुदाई का कार्य पूर्ण हैए पीसीसी फाण्डेशन के फुटिंग एवं कालम में आरसीसी का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण एवं शेष कार्य प्रगति पर है। विश्वनाथगंज क्षेत्र में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर अनुबन्ध गठन की कार्यवाही की जा रही हैए यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया हैए प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है और कार्य तीव्र गति से सम्पादित कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि शत् प्रतिशत प्राप्त हो गयी हो उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण हेतु कार्यदायी संस्थाओं को एक निश्चित समय सीमा निर्धारण कर दिया जाये जिसके अन्तर्गत वे कार्य को पूर्ण करायें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाये।

निर्माणाधीन परियोजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य कराये जा रहे है उसके कार्य की गुणवत्ता व मानक की निगरानी वह समय.समय पर स्वयं करें व जांच टीम बनाकर भी उसकी गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ही उनके भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें और जिन कार्यो को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिये तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाये जिससे कि जो कार्य बजट के अभाव में बाधित है उस कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।