महँगाई के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने संभाला मोर्चा

95

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाह्न पर महँगाई के खिलाफ फं्रटल संगठनों ने संभाला मोर्चा। आधी कमाई; दोगुनी महंगाई के नारे के साथ सभी तहसीलों पर हुआ राज्यव्यापी प्रदर्शन। 6 महीने में 57 बार बढे पेट्रोल – डीजल के दाम, सरकार ने पेट्रोल पर 220ः तो डीजल पर 600ः टैक्स वसूला।

लखनऊ। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के निर्देशन व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फ्रंटल संगठनों के द्वारा सभी तहसीलों पर ताली और थाली बजाकर राज्यव्यापी आंदोलन किया गया।

प्रदेश प्रवक्ता सुधान्शु बाजपेयी ने कहा कि आज महंगाई से पूरा देश त्रस्त है। सरकार के नोटबंदी, जीएसटी और बिना तैयारी के लॉकडाउन जैसे निर्णयों ने अर्थव्यवस्था और आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले एक साल में लगभग 97 प्रतिशत लोगों की आमदनी घट गई है जबकि महँगाई का बोझ लगातार कई गुना बढ़ चुका है। मई के महीने में थोक महंगाई दर 12.49 प्रतिशत व खुदरा महंगाई दर 6.30 प्रतिशत हो गया है, खाद्य पदार्थों जैसे दाल, तेल, रसोई गैस व अन्य घरेलू सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ- साथ पिछले 6 महीने में 57 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफ़ा हुआ है, जिसके कारण आम जनता का जीना मुहाल हो गया है।

आह्वान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान के नेतृत्व में सरोजनीनगर तहसील पर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ़ प्रदर्शन किया गया, जिस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए सभी वादे झूठे साबित हुए हैं, सरकार ने जो भी वादे अपने चुनाव में किए थे ठीक उसके विपरीत काम कर रही है, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि सरसों का तेल सब्जियां और दाल का दाम इतना बढ़ गया है कि लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि सरकार आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को नजरअंदाज करके देश के पूंजीपतियों साथ खड़ी है जिसका खामियाजा इस देश के आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव और विधि विभाग के चेयरमैन नितिन मिश्रा के नेतृत्व में सदर तहसील लखनऊ पर आवश्यक वस्तुओं पेट्रोल – डीजल दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दामों में भारी मूल्य वृद्धि के खिलाफ तख्ती-बैनर और नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि पूरे देश में आम जनता महंगाई की मार से बेहाल है; तेल, पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे है, जिसके कारण लोगों को दैनिक जीवन में उपयोग करने वाली वस्तुओं के लिए भारी और मंहगी कीमतें चुकानी पड़ रही है जिससे उनका दैनिक बजट गड़बड़ा गया है।

वहीं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कैसरबाग तहसील पर ताली थाली बजाकर ‘मोदी को दिया वोट, बचा सिर्फ लंगोट‘ के नारे के साथ लंगोट पहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकेश वाल्मीकि, संदीप पाल, शिवम त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष लखनऊ पूर्वी अंकित तिवारी एवं लखनऊ पश्चिमी सैयद इमरान, अधिवक्ता राजेश दुबे रज्जू, धर्मेंद्र सिंह, अभिनव तिवारी, सलमान, आकाश तिवारी, शीला मिश्रा, सुशीला शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे।