कांग्रेस पार्टी ने दलितों को मुख्यधारा जोड़ने का काम किया-आलोक प्रसाद

163

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अनुसूचित जाति विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल जी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद जी के साथ चारों जोन के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर कमांडो जी राम सजीवन निर्मल तनुज पुनिया जी एवं योगी यादव भी उपस्थित रहे।सभी राजनीतिक दल दलितों का वोट लेने के लिए आगे आते हैं लेकिन कोई भी उसके शोषण के खिलाफ या उनके विकास के लिए आगे नहीं आता है। कांग्रेस पार्टी सदा ही दलितों के विकास और उत्थान के लिए अग्रसर रही है।सुशील कुमार वाल्मीकि जी ने बताया बैठक में प्रदीप नरवाल ने जनवरी माह के जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में दलित महासम्मेलन आयोजित करने का  प्रस्ताव प्रस्तावित किया जो कानपुर में आयोजित किया जाएगा और उसमें राहुल गांधी, महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा जो दलित आज सभी दलों से रिमूव कर दिया गया सभी दल दलितों को अपने साथ तो रखना चाहते हैं मगर उनके विकास को उनके सम्मान को उनके स्वाभिमान की बात नहीं करना चाहते। कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है जिसने मुख्यधारा में दलितों को जोड़ने का काम किया और उनके लिए सारे सुविधाएं उपलब्ध कराई आज दलित कांग्रेस की ओर मुंह करके देख रहा है इसी वजह से दलितों के लिए जो हमने दलित संविधान सभा कराई उसमें सारे दलित जोड़ करके हमारे साथ हैं। सम्मेलन दलितों के लिए किया जा रहा है जिसमें भारी मात्रा में दलितों के सम्मिलित होने की संभावना है चारों कार्यकारी अध्यक्षों के द्वारा दलित सम्मेलन भी कराए जाने हैं यह भी प्रस्तावित है

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति विभाग के दोनों ही प्रभारी श्री विक्रम वाल्मीकि एवं श्री अजीत बोरासी जी द्वारा सभी कार्यकारी अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और महासचिव को यह आदेश जारी किया गया है कि जहां जहां पर संगठन कमजोर है और जहां जहां पर जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष और कमेटियां कमजोर हैं वहां पर मजबूती के साथ संगठन को मजबूत किया जाए और जहां जहां हमारे संगठन के लोग नहीं हैं वहां वहां अति शीघ्र अर्थात 27 दिसंबर तक किसी भी अवस्था में इसे पूर्ण करके प्रदेश कार्यालय में उपस्थित किया जाए।कार्यक्रम में कार्यक्रम में कैलाश वाल्मीकि कामेश रत्न सिद्धि जी, विषम सिंह, अनुराग वाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि ,स्नेह लता, सोनू बुंदेला, अनुपम चौधरी श्रीमती सीमा जी पंकज सोनकर विकास सोनकर, पवन देवी कोरी, दीपक कनौजिया ,सुशीला सोनकर,स्वर्ण लता,शीला भारती,ज्ञानमती मौर्या आदि उपस्थित रहे।