कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भाजपा की हर रणनीति को हर मोर्चे पर करेंगे विफल

121

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनिंग कैम्प में लिया प्रशिक्षण,भाजपा की हर रणनीति को हर मोर्चे पर करेंगे विफल । लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित की लखनऊ मैराथन रेस की तैयारी बैठक ।

पवन श्रीवास्तव

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मा० अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत 174-मध्य विधानसभा, लखनऊ में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महानगर अध्यक्ष(उत्तरी क्षेत्र) अजय श्रीवास्तव अज्जू व महानगर अध्यक्ष(दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ महानगर काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित सभी वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, वार्ड कमेटी व बूथ कमेटी के पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन सम्मिलित हुए । 8 घंटों तक चले प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वर्ष-2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ मैनेजमेंट, टाइम-मैनेजमेंट एवं सोशल मीडिया मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया।


लखनऊ में प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रदेश सचिव व लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ला की निगरानी में चला। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव अज्जू व दिलप्रीत सिंह डीपी ने प्रशिक्षण शिविर में आये हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए संयुक्तरूप से कहा कि प्रशिक्षण शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है  उन्हें नई ऊर्जा मिली है। देश-प्रदेश में भाजपा ने अपनी विफल नीतियों से आम नागरिकों को परेशान कर रखा है। महँगाई, बेरोजगारी, अपराध, अवैध कब्जा, परीक्षा घोटाला आदि मुद्दे पर भाजपा ने उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान पर ला रखा है। भाजपा के पास चुनाव में जाने के लिए कोई भी मुद्दा बचा नही है। प्रशिक्षण शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा की रणनीति को हर मोर्चे पर विफल करने का संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।

वही दूसरी तरफ लखनऊ महानगर में आयोजित होने वाली 26 दिसंबर को मैराथन “लड़की हूँ लड़ सकतीं हूँ “ की विधानसभा वार तैयारी बैठक की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल जी , पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी , हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर करण सिंह दलाल साहब,महानगर अध्यक्ष(उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू व महानगर अध्यक्ष(दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।