उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी

93

अयोध्या। जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी 02 निलम्बित एंव 02 को कारण बताओं नोटिस जारी जनपद में कृषकों को सही मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की तहसीलवार टीम गठित कराकर लगातार छापेमारी करायी जा रही है, इससे उर्वरक व्यवसायियों में हडकम्प मचा हुआ है इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा 27.07.2021 को छापेमारी करायी गयी जिसमें 03 का लाइसेंस निलम्बित किया गया एंव 27 उर्वरक एंव 04 कीटनाशी नमूने लिये गये। दिनांक 24.07.2021 को कीटनाशी दुकानों पर छापेमारी करायी गयी इसमें 02 लाइसेंस निलम्बित, 15 बीज एवं 19 कीटनाशी नमूने ग्रहित किये गये,एवं 27.05.2021 को उर्वरक छापा में 02 निलम्बित ,21 उर्वरक तथा 02 कीटनाशी नमूने ग्रहित किये गये,इसी क्रम में आज दिनांक-08.08.2021 को अपर मुख्य सचिव कृषि उ0प्र0 शासन,लखनऊ के पत्र संख्या-1642/1409252/12-2099/129/2021 दिनांक-06-08-2021 के अनुपालन में जिलाधिकारी, अयोध्या के कार्यालय पत्रांक-206 दिनांक-08.08.2021 द्वारा जनपद मे कृषको को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर विना टैगिंग के यूरिया/उर्वरक उपलब्ध कराये जाने के क्रम में उर्वरक निरीक्षक/अधिकारियो की तहसीलवार ड्यिूटी लगाई गयी। इसमेे उर्वरक विक्रेताओं के यहॉ छापा/निरीक्षण हेतु गठित उर्वरक निरीक्षकों की टीम द्वारा जनपद मेें उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर काला बाजारी एवं उर्वरक के अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने एवं संदिग्ध स्टाक के नमूने ग्रहित किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा दिया गया।


जिला कृषि अधिकरी,अयोध्या बी0 के0 सिंह, ने अवगत कराया, कि इन्हे रूदौली व सोहावल तहसील, उप कृषि निदेशक अयोध्या को सदर, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण को बीकापुर एवं उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर को मिल्कीपुर तहसील मे छापे हेतु जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त आकस्मिक छापे में उर्वरक के प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया गया एवं संदिग्ध स्टाक के कुल 12 उर्वरक के नमूने ग्रहित किये गये, जिसका परीक्षण विभिन्न प्रयोगशाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक प्राप्त होने पर लाईसेन्स निरस्त करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जायेगी।


छापे के दौरान समुचित अभिलेख न दिखाये जाने एंव अन्य अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आने के कारण कुल 2 व्यवसायियो के प्रतिष्ठानो का उर्वरक लाइसेंस निलम्बित व 2 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया ,जिसका विवरण निम्नवत है:-

1.मै0 मजीद खाद भण्डार,सैदपुर रूदौली, अयोध्या- लाइसेंस निलम्बित।
2.मै0 आंशिक खाद भण्डार, सरायमजरा, वि0ख0-हैरिंग्टनगंज,अयोध्या- लाइसेंस निलम्बित 3.मै0 शाह एग्रीजक्सन, मीरमऊ, वि0ख0-रूदौली,अयोध्या – कारण बताओं नोटिस।
4.मै0 चौरसिया खाद भण्डार,शाहगंज,वि0ख0-हैरिंग्टनगंज अयोध्या-कारण बताओं नोटिस।