लखनऊ में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड-कोविड-19 के 1129 मरीज

91

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी बनी हुई है। देश में कोविड-19 के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं। कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए तो छत्तीसगढ़ में 5800 से ज्यादा नए मामले सामने आए, वहीं दिल्ली में भी 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके अलावा टीकाकारण की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दूसरी डोज़ लगवाई,कोरोना टिका की दूसरी डोज़ AIIMS में लगवाई।

जम्मू-कश्मीर में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए दो सप्ताह के लिए कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने और 10 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया।देशभर के कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।मोदी ने कहा कि कोरोना की टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित व्यवहार और टीकाकरण की इन पांच रणनीतियों को यदि पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाए तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी।

उ0प्र0 में कोरोना हुआ और भी भयावक।ऊप्र में मिले 4164 कोरोना संक्रमित।वहीं लखनऊ में भी हुआ उछाल पिछले 24 घंटे में मिले 1129 कोरोना संक्रमित।सतर्क रहें कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Total samples tested till date 35413966,Total samples tested over last 24 hours 177695,Total Positive till date 625923,Total Negative till date 34788043.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उनके निजी सचिव व स्टाफ अफसर भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खास बात है कि सभी संक्रमित कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।इसके अलावा, मेदांता लखनऊ अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वह एसजीपीजीआई के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। वह भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं।

लखनऊ से ही आ रहे अधिकतर केस कोरोना के नए मरीजों को अस्पतालों में एडमिट करने के साथ ही होम क्वॉरंटीन भी किया जा रहा है। प्रदेश के 30% से ज्यादा केस केवल लखनऊ से ही आने की वजह से प्रशासन और सीएमओ कर्मचारी भी टेंशन में आ रहे हैं। प्रशासन के साथ शासन भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर गंभीर हो गया है। खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और मेडिकल मदद ले रहे हैं।

संक्रमण और मौत के मामलों में लखनऊ नंबर वन –
प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रविवार को मिले 1129 मरीजों के साथ पहले नंबर पर है। एक्टिव मरीजों की संख्या यहां 6283 है। रविवार को लखनऊ में 08 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा प्रयागराज 04,कानपुर नगर 03,शाहजहांपुर में 02, वाराणसी 02 गोरखपुर 01,बहराइच 01,सीतापुर 01, फॉरकाबाद 01,रायबरेली 02,संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को कुल 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। सबसे अधिक कोरोना मरीज प्रयागराज में 397, वाराणसी में 453, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121, बरेली में 70, गौतमबुद्ध नगर में 61, आगरा में 67, मेरठ में 64, गाजियाबाद में 52, मथुरा में 68, मुजफ्फर नगर में 51 मरीज मिले हैं।