नियंत्रण में कोरोना संक्रमण

85

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन उत्तर प्रदेश में अब काफी नियंत्रण में है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन मोड में आने के कारण अब पॉजिटिविटी दर निचले स्तर है। प्रदेश के 17 जिलों में बीते 24 घंटे में 336 एक संक्रमित मिले हैं, जबकि इस दौरान 69 लोगों की मौत भी हुई है।

Total samples tested till date 54436119,Total samples tested over last 24 hours 290234,Total Positive till date 1703778,Total Negative till date 52732341.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो लाख 90,234 सैंपल टेस्ट में 336 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इस अवधि में 685 लोग इसके कहर से उबरे भी हैं। प्रदेश के 17 जिले ऐसे हैं, जहां पर 24 घंटे में एक भी नया केस नहीं मिला है। 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 98.4 प्रतिशत हो गई है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 6,019 रह गई है। एक दिन में लखनऊ में 29 नए मामले सामने आए हैं जबकि दस लोगों की मौत भी हो गई है। लखनऊ में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 134 एक्टिव केस हैं।

ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए केस दस के नीचे आ रहे हैं, तो 17 जिलों में एक भी नए केस नहीं मिले।कुल एक्टिव केस घटकर 6,019 रह गए हैं। 3,049 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस कमजोर पड़ गया है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 75 हजार 685 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 44 लाख 36,119 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। बीते 24 घंटे में दो लाख 90,234 लोगों का टेस्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश पांच करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य भी बन गया है।

कोरोना टीकाकरण पर जोर……

प्रदेश सरकार कोरोना टीकारण को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार ने जून में एक करोड़ टीकाकारण का लक्ष्य रखा है। अब तक प्रदेश में 2,02,92,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। इनमें से 39,10,074 लोग दूसरी डोज भी प्राप्त कर चुके हैं। इनमें भी 18-44 आयु वर्ग के 50,81,583 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। बीते 24 घंटों में तीन लाख 64 हजार 723 लोगों ने टीकाकरण करवाया है।