कोरोना अपडेट-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

87


उत्तर प्रदेश – पिछले 24 घण्टे में 3278 कोरोना पॉज़िटिव मिले.प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 6995 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए.प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 58 हज़ार 270 केस है, इन में से 34 हज़ार 508 होम आइसोलेशन में हैं.प्रदेश में रिकवरी रेट 95.4 हो गया है.प्रदेश में 188 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है .प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 47 हज़ार 821 सैम्पल की जाँच की गई, इन मे 1 लाख 59 हज़ार आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए.पाजिटिविटी रेट 1.1 फ़ीसदी हो गई है .वैक्सीन की बारी आये तो ज़रूर लगवाएँ, किसी भ्रामक प्रचार में न आयें, 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों को सभी 75 जिलों में 1 जून से वैक्सीन दी जाएगी, संक्रमण अभी भी है इस लिए ऐहतियात की ज़रूरत है, मास्क की ज़रूर लगाएं .

Total samples tested till date 48068329,Total samples tested over last 24 hours 347821,Total Positive till date 1683865,Total Negative till date 46384464.


प्रदेश में 45 की उम्र पार कर चुके 1 करोड़ 36 लाख 81 हज़ार 405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई .33 लाख 93 हज़ार 753 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई .प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 70 लाख 74 हज़ार 158 वैक्सीन दी जा चुकी है .18 से 45 आयुवर्ग के 15 लाख 13 हज़ार 993 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई .डॉक्टरों की सलाह के बिना एस्ट्रराइड मत लें .

कुछ घण्टे में बना था बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई का EWS सर्टिफिकेट –

कुछ घण्टे में बना था बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई का EWS सर्टिफिकेट.मंत्री के भाई का EWS सर्टिफिकेट बनाने में अफसरों ने दिखाई थी गजब की तेजी.सेम डे में बना अरुण कुमार का सर्टिफिकेट दिखा रहा सत्ता का प्रभाव.29 नवंबर 2019 को अप्लाई होते ही कुछ घंटों में जारी हो गया सर्टिफिकेट.लेखपाल, कानूनगो से लेकर तहसीलदार तक ने एक ही दिन में लगा दी अपनी रिपोर्ट.सुबह अप्लाई दोपहर में जारी हो गया EWS सर्टिफिकेट.क्या इतनी ही तेजी से आम आदमी का भी सर्टिफिकेट जारी करते हैं अफसर?

एक-एक रिपोर्ट लगवाने के लिए दफ्तर और अफसरों के चक्कर लगाते हैं लोग.29 नवंबर 2019 को जारी सर्टिफिकेट में परिवार की कुल आय 225000 प्रतिवर्ष दिखाई गई.

http://demo.nishpakshdastak.com/ पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।