कोरोना अपडेट-अमित मोहन प्रसाद

86

उत्तर प्रदेश । पिछले 24 घण्टे में 1268 कोरोना पॉज़िटिव मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 4260 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए।प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 25 हज़ार 546 केस है, इन में से 14 हज़ार 581 होम आइसोलेशन में हैं।प्रदेश में रिकवरी रेट 97.3 फ़ीसदी हो गया है।प्रदेश में 108 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 40 हज़ार 411 सैम्पल की जाँच की गई ।पाजिटिविटी रेट 0.5 फ़ीसदी हो गया है, प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.4 फीसदी रही, डब्लूएचओ का मानक है, की 5 फीसदी से कम होना चाहिए।प्रदेश में 1 करोड़ 55 लाख 1 हज़ार 696 लोगों को पहली डोज़ और 35 लाख 32 हज़ार 560 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

Total samples tested till date 50405030,Total samples tested over last 24 hours 340411,Total Positive till date 1695212,Total Negative till date 48709818.


प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 90 लाख 34 हज़ार 656 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 51 हज़ार 272 लोगों को वैक्सीन दी गई ।18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के 1 लाख 94 हज़ार 337 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया ।प्रदेश में सभी का वैक्सीनेशन हो रहा है, जो लोग पहली डोज़ लगवा चुके हैं, और दूसरी डोज़ का समय आ गया है तो वो वैक्सीनेशन ज़रूर कराएँ ।
कई ज़िलों में स्लाट्स ख़ाली रह जा रहा है, लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए।18 से 45 आयुवर्ग के लोगों में उत्साह है, 45 वर्ष के ऊपर वालों को वैक्सीनेशन कराना चाहिए।अभिभावक स्पेशल की तरह महिला स्पेशल सेन्टर बना रहे हैं, जहाँ सिर्फ़ महिलाओं का वैक्सीनेशन होगा।