रुदौली तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार

218

रुदौली तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर – रुदौली तहसील परिसर में तहसीलदार रुदौली के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन जारी रहा।ज्ञात हो कि रुदौली तहसील में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह द्वारा अविवादित मुकदमो में भी अवैध धन की मांग के आरोप को लेकर अधिवक्ताओं में काफी दिनों से आक्रोश व्याप्त था जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सहित अन्य न्यायालय से कार्य विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया था।इस प्रकरण में एसडीएम रुदौली के स्तर से वार्ता भी हुई थी लेकिन तहसीलदार ने अपना रवैया नही बदला।

अधिवक्ताओं का कहना है कि – वसीयतनामा,बैनामा,गोदनामा,हिबानामा,वरासत आदि नामांतरण वादो के आदेश में भी हिला हवाली करते हुए अनुचित धन की अधिक मांग तहसीलदार प्रज्ञा सिंह द्वारा की जाती है मांग न पूरी होने पर मुकदमे को अदम पैरवी में निरस्त कर कर जाता है।जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है इसी मामले को लेकर कई चक्र में वार्ता हुई लेकिन वार्ता सफल न होने पर सोमवार को फिर से धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया लेकिन मामले का समाधान न होने पर मंगलवार को रूदौली बार एसोसिएशन के महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा तहसीलदार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की।

इस मौके पर रवीन्द्र तिवारी,राम रतन यादव,अजय सिंह,अमर सिंह,साहब सरन वर्मा,बलदेव शर्मा,अब्दुल हई, रमेश शुक्ला,मो0 फहीम,कमरुद्दीन अहमद,इम्तियाज अहमद,अम्बिका यादव,दिलीप कुमार,चौधरी अजीमुद्दीन,रमेश सिंह,महेश चंद्र यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।