एनटीपीसी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक की ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री से शिष्टाचार मुलाक़ात

105

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) की ए0 के0 शर्मा , ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शिष्टाचार मुलाक़ात

एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए0 के0 शर्मा से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हे मंत्री बनने पर बधाई दी।मुलाक़ात के दौरान श्री सेन ने एनटीपीसी की उत्तर-प्रदेश मे स्थित परियोजनाओं के बारे मे संक्षिप्त रूप से अवगत कराया तथा प्रदेश के विकास मे किये जा रहे योगदान की विस्तृत जानकारी दी जिसमे निर्बाध बिज़ली आपूर्ति के अलावा पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न हाइवे परियोजनाओं मे एनटीपीसी द्वारा राख़ की समय से आपूर्ति मे भी योगदान के बारे बताया। मंत्री महोदय ने एनटीपीसी को इन कार्यों के लिये धन्यवाद दिया तथा भविष्य मे भी सहयोग जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की तथा  प्रदेश मे और अधिक निवेस के लिये साथ मिलकर कार्य करने एवं प्रदेश के विकास के लिए योगदान देने की बात भी की।

गुजरात के चर्चित नौकरशाह रहे अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के करीबी माने जाते रहे हैं। मोदी और शाह के करीबियों में उनका नाम शुमार होने की वजह से उत्तर प्रदेश की सियासत में आने के बाद से ही ए0 के0 शर्मा को प्रदेश में बड़ा दायित्‍व मिलना तय माना जा रहा था। अब नगर विकास और ऊर्जा मंत्री का पद मिलने के बाद से ही उनपर पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश का दायित्‍व मिलने से कद निश्चित तौर पर बढ़ गया है। वहीं प्रदेश का दो सबसे महत्‍वपूर्ण विभाग मिलने के बाद से ही उनकी सक्रियता भी शुरू हो गई है। आज इसी कड़ी में एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) की ए0 के0 शर्मा,ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शिष्टाचार मुलाक़ात।मुलाक़ात के दौरान श्री शर्मा ने कहा ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहयोग सरकार से होगा सरकार करेगी। उत्तर प्रदेश में निर्बाध बिजली सप्लाई के योगी सरकार कटिबद्ध है।योगी सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में एनटीपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।