बाहुबली मुख्तार पर कोर्ट का चला हंटर

176

बाहुबली मुख्तार पर मऊ कोर्ट का चला हंटर। कहा अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से हो पेश ! बाहुबली का अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं चलेगा काम। गैंगस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में तलब करने के एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किए निर्देश। फर्जी असलहा मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार लोग बनाए गए हैं आरोपी, दक्षिणटोला थाना में दर्ज है गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा, 15 सितंबर 2022 की अगली तिथि। गौरतलब हो कि जिले के ही थाना सराय लखंसी में निधि दुरुपयोग के मामले में मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर पहले ही कोर्ट में आरोप तय हो चुके हैं।बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।लखनऊ पुलिस ने उसके फरार बेटे के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था।मुख्तार के दोनों साले सरजील उर्फ आतीफ राजा और अनवर शहजाद गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में वांछित चल रहे थे।