कोविड टीकाकरण कार्यक्रम

98


उत्तर प्रदेश – आज दिनांक 12 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में फ्रन्ट लाइन वर्कर के लिये 1695 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया। सायं 8.00 बजे तक कोविन पोर्टल के अनुसार कुल लक्षित 218141 फ्रन्ट लाइन वर्कर लक्ष्य के सापेक्ष कुल 112140 (51.4%) फ्रन्ट लाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण किया गया।

कोविड टीकाकरण समस्त को कोरोना बीमारी से बचाने के लिये एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। आज अपेक्षा से कम लाभार्थियों के द्वारा टीकाकरण में प्रतिभाग के दृष्टिगत समस्त फ्रन्ट लाइन वर्कर्स का आवाहंन किया जाता है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर अपना टीकाकरण अवश्य करायें।


प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित इस अभियान में जिलाधिकारियों उपजिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर के अन्तर्गत पुलिस कर्मी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्यू विभाग के कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवान एवं अन्य का टीकाकरण किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियों को द्वितीय खुराक दिनांक 12 मार्च, 2021 को दी जाएगी।


फ्रन्ट लाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण का आगामी सत्र दिनांक 18 फरवरी को किया किया जायेगा। दिनांक 15 फरवरी को समस्त छूट गए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए माप अप अभियान चलाया जायेगा साथ ही दिनांक 16 जनवरी को प्रथम खुराक से आच्छादित किये गए स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड की द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जाएगा। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।