Covig-19,परेशानियों के दृष्टिगत महामारी जन शिकायत समिति गठित

143

अयोध्या। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में जनपद अयोध्या में महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं जनमानस पीड़ितों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए महामारी जन शिकायत समिति गठित की गई है जिसमें कुलदीप सिंह प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद को नोडल अधिकारी संतोष सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या एवं डॉ0 अरविंद कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या को सदस्य के रूप में नामित किया गया है यह समिति जिले में कोविड-19 महामारी संक्रमण से पीड़ितों एवं उनके संबंधियों को हो रही परेशानियों का निवारण करेगी। जनमानस/ पीड़ितों को सूचित किया जाता है कि वह पीड़ित को अस्पताल में भर्ती ना करा पाने, दवा ना मिलने एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता ना हो पाने  इत्यादि जैसी किसी भी अव्यवस्था की शिकायत व्यक्तिगत रूप से समिति के समक्ष दर्ज करा सकते हैं। शिकायत Email Id- [email protected] के माध्यम से की जा सकती है।

राममंदिर चंदे घोटाले पर प्रदर्शन, सैकड़ो महिला कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या द्वारा बताया गया कि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, जिला महिला चिकित्सालय, जगत हॉस्पिटल, निर्मला चिकित्सालय, आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, संजाफी चिकित्सालय, चिरंजीवी हॉस्पिटल में जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा रेमदेसीविर को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या एवं जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में उपलब्ध है तथा अन्य प्राइवेट चिकित्सालय में चिकित्सक के परामर्श पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा दिया जाता है इस प्रकार टोसलीजुमाब इंजेक्शन को सभी चिकित्सालयों में आयुक्त महोदय के अनुमोदन के उपरांत कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। उपरोक्त सभी चिकित्सालय में तथा होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।उपरोक्त समस्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महामारी जन शिकायत समिति से प्राप्त कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद रिचा वर्मा द्वारा दी गई।