गो-तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाला सलाखों के पीछे

79


गो-तस्करी का सबसे बड़ा सिंडिकेट चलाने वाला सलाखों के पीछे।असम पुलिस ने गो-तस्कर अकबर बंजारा पर घोषित किया था दो लाख का ईनाम।यूपी और बाकी राज्यों से गोवंश को असम, मेघालय, मिजोरम और बांग्लादेश में करता था सप्लाई।

मेरठ। थाना फलावदा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दिनांक 11-04-2022 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण बाबूखा पुत्र हुसैनी निवासी मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा, मेरठ व अभियुक्त रनजीत पुत्र छप्पी निवासी मलिया खुर्द तलवन्डी सलेम, थाना नकोदर, जिला जलांधर, पंजाब के कब्जे से एक 12 टायरा ट्रक जिसका नम्बर-एच0आर0-68 ए-4764 को मय 02 गौवशीय पशु व काटने के औजार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्तगण अकबर बंजारा, सलमान बंजारा, समीम बंजारा पुत्रगण पीरू बंजारा, निवासीगण मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा, मेरठ व इकबाल पुत्र हाजी सईद निवासी सम्भलहेडा, थाना जानसठ मुजफ्फरनगर मौके से फरार हो गये थे।

12-04-2022 को अकबर बंजारा, सलमान बंजारा, समीम बंजारा पुत्रगण पीरू बंजारा, निवासीगण मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा मेरठ व एसओजी टीम मेरठ को मुखबीर की सूचना पर जेल चुंगी, थाना मेडिकल क्षेत्र के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

अभियुक्त अकबर, सलमान, समीम उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि हमारे द्वारा अलग-अलग राज्यों से प्रतिबन्धित गौवशीय पशुओं को ट्रकों में लादकर असम राज्य के रास्ते बाग्लादेश भिजवाया जाता है। उक्त प्रतिबन्धित कार्य करने के दौरान हम पर असम राज्य के जनपद कोकराझार थाना गोसाईगांव में वर्ष-2021 में 02 अभियोग मु0अ0स0-23/2021धारा-279/353/307/289/379/411 भा0द0वि0 व 11(1)(ए)(डी)(एच) पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0स0-46/2021 धारा-279/353/307/289/379/411 भा0द0वि0 व 11(1)(ए)(डी) (एच) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किये गये थे। तब से हम असम राज्य से दूर रहकर जनपद मेरठ में अपने निवास स्थान फलावदा से अपना व्यापार कर रहे थे । हम अपना पूरा कारोबार फलावदा जनपद मेरठ से ही चला रहे थे, चूंकि असम राज्य की पुलिस द्वारा हमे पकडने का भरसक प्रयास किया जा रहा था। उपरोक्त प्रतिबन्धित व्यापार में करोडों रूपये का लेन-देन हमारे द्वारा किया गया। असम राज्य मे दो बड़े सिंडीकेट पशु तस्करी का कार्य करते हैं, जिसमें एक सिंडीकेट रवि रेडडी का चलता है तथा दूसरा मेरा(अकबर) चलता है व एक हमारा साथी जियाउलहक खान निवासी हाऊली बरपटा, असम भी है। गोवशीय पशुओ को हमारे द्वारा भारत के अलग अलग राज्यो से तस्करी कर मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया जाता है तथा कुछ गोवंशीय पशुओ को असम, मेघालय, मिजोरम आदि राज्यो में कटान के लिये दे दिये जाते है, जिससे हमारे द्वारा काफी अच्छा लाभ कमा लिया जाता है। हमारे द्वारा कई लग्जरी गाडियां व सम्पत्ति अर्जित की गयी है तथा अकबर कस्बा फलावदा का पूर्व सभासद भी रहा है। अकबर व सलमान के अपराधिक इतिहास व सम्पत्ति तथा साथियो के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी असम से की जा रही है।

गिरफ्तार अभियक्तगण का नाम पताः-

  1. अकबर बंजारा पत्रु हाजी पीरू मौहल्ला बंजारन थाना फलावदा मेरठ ।
  2. सलमान पत्रु हाजी पीरू मौहल्ला बंजारन थाना फलावदा मेरठ ।
  3. समीम पत्रु हाजी पीरू मौहल्ला बंजारन थाना फलावदा मेरठ ।