साइबर फ्रॉड अरेस्ट

190

साइबर फ्रॉड अरेस्ट

लखनऊ। साइबर फ्रॉड का खुलासा कर चार ठग हुए अरेस्ट। ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर चला रहा था लखनऊ में ठगी का गिरोह। बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रिनिटी स्क्वायर बिल्डिंग में चल रहा था ठगी का ऑफिस। मास्टरमाइंड करन शर्मा और अमन कुमार ने लखनऊ में हायर किया था गिरोह के लोग। टेली कॉलिंग के द्वारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का डाटा हासिल कर लोगों को बनाते थे निशाना।

यह भी पढ़ें- टी.बी. मरीजों को गोद लेने की सूची बनाएं-राज्यपाल

शातिर ठग ने लखनऊ से विशाल विश्वकर्मा, रौनित कुमार, केएस प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक कुमार और सुनील कुमार तिवारी को किया था हायर। पुलिस ने साइबर ठगों के पास से 95200 रुपए की नकदी, 22 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और एक लैपटॉप किया बरामद। जानकीपुरम पुलिस और लखनऊ की साइबर टीम के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता।

साइबर फ्रॉड अरेस्ट