फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

76

जनपद प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या के विरोध में सपा ने दिया मांगपत्र।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। जनपद प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या के विरोध में 271 विधान सभा क्षेत्र रुदौली समाजवादी पार्टी से दावेदार विनोद कुमार लोधी एडवोकेट की अगुवाई में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि फाफामऊ जनपद प्रयागराज में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या किए जाने वाले ऐसे हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।मृतक के परिजनों को दो-दो करोड रुपए मुआवजा दिलाया जाए।परिजनों के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।मृतक के परिजनों की सुरक्षा किया जाए व मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाए।उत्तर प्रदेश सरकार किसानों,दलितों,वंचितों,शोषित और गरीब तबकों के लोगों पर लगातार अत्याचार कर रही है उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्णतया निरंकुश हो गई है इनके कृतियों पर लगाम लगाई जाए।पासी समाज के 4 व्यक्तियों की हत्या व दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दिलाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में कुलभूषण यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब करण वर्मा,उत्तम कुमार वर्मा,मो0 फहीम खान,संतराम रावत,राम महेश रावत,राम तीरथ रावत,रामेश्वर रावत,अंगद यादव,मो0 कलीम खान,हरिनारायण यादव,बालेंद्र सिंह,अलगू प्रसाद लोधी,भाई लाल लोधी,शिव बहादुर लोधी,रमेश कुमार लोधी,राकेश कुमार लोधी,प्रमोद कुमार यादव,विष्णु पाल राजपूत,अजय कुमार यादव,कमरुद्दीन अहमद,वकार आलम,इम्तिराज आजम,अमरनाथ यादव,गुंजीत कुमार, नंद किशोर यादव,जीत बहादुर यादव,अमरेंद्र नाथ मिश्रा सहित तमाम सपा  कार्यकर्ता उपस्थित थे।