नागपंचमी पस्तामाफ़ी में दंगल व कबड्डी का आयोजन

57
नाग पंचमी पस्तामाफ़ी में दंगल व कबड्डी का आयोजन
नाग पंचमी पस्तामाफ़ी में दंगल व कबड्डी का आयोजन

नाग पंचमी के अवसर पर पस्तामाफ़ी मे दंगल व कबड्डी का हुआ आयोजन.

अनिल साहू

अयोध्या :- आज देश भर में नाग पंचमी का पर्व मनाया गया इस साल नाग पंचमी सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया गया इस दिन को लेकर मान्यता है कि पूरे विधि विधान से इस दिन पूजा करने से आपकी कुंडली के कालसर्प दोष और राहु केतु दोष दूर हो जाते हैं. इस बार खास था ये पर्व.इस बार नाग पंचमी बेहद खास है क्योंकि इस बार सावन महीने का आठवां सोमवार भी था . सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन पड़ा है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है नाग पंचमी के अवसर पर ग्राम सभा पस्ता माफ़ी मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा व विकास सिंह ने गांव मे दंगल व कबड्डी खेल का आयोजन किया जिसको गांव के लोगो ने पहलवानो के दांव को देख काफ़ी आंनद लिया व जीतने वाली टीम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व विकास सिंह ने प्रोत्साहित भी किया गांव के भुवाल सिंह व राम तीरथ वर्मा ने बताया कि नाग पंचमी का त्यौहार पस्ता माफ़ी गांव व क्षेत्र में पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. नाग पंचमी पस्तामाफ़ी में दंगल व कबड्डी का आयोजन

नागदेव की विशेष पूजा अर्चन किया गया उन्हें दूध लावा चढ़ाकर पूजा गया. घरों को साफ-सुथरा कर चारों तरफ मंत्र से अभिमंत्रित गाय के गोबर से घेरा गया तथा प्रवेश द्वार पर नाग और नागीन की आकृतियां बनाकर उनकी विशेष पूजा अर्चना की गई वही गांव के केशव प्रसाद शुक्ला व राम किसन यादव ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नागपंचमी का बड़ा महत्व है. सनातन धर्म में नाग पंचमी से ही अन्य त्यौहार प्रारंभ होते हैं. नागदेव को सूर्य और शक्ति का अवतार माना गया है. आज के दिन सर्प देखना शुभ माना जाता है गांव के परवेज और राम मनोहर ने बताया कि दंगल व कबड्डी प्रतियोगिता मे जोर आजमाइश करने वाले पहलवानो मे दीपू कौशल,अवधेश कुमार , संदीप, सनी, पंकज, विभु, आरजू, अनिल, आदर्श, नूर आलम, समर, मोनू, सेरु,सहे आलम, जान आलम, सतीश, सहबाज, सुमेश यादव,अखिलेश यादव,दिलीप यादव, नरेन्द्र शर्मा, रिंकू शर्मा आदि लोग उपस्तिथ रहे. नाग पंचमी पस्तामाफ़ी में दंगल व कबड्डी का आयोजन