रूदौली में इस बार मुर्दे भी डालेंगे वोट..?

86

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र की बरई ग्राम पंचायत में पंचायत निर्वाचन नामावली तैयार करने में बीएलओ राम भवन पर काफी अनियमिता बरतने का आरोप लगा है।आरोप है कि मतदाता सूची में कई मृतको के नाम शामिल है तो कई नाबालिग भी मतदाता सूची में जोड़ दिया गए हैं।इसकी शिकायत गांव के निवासी सुर्यकुमार सिंह ने कई बार उपनिर्वाचन अधिकारी रुदौली व जिला स्तर पर किया है लेकिन कहीं से सूची में कोई सुधार नहीं हुआ उन्होंने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मैकू पुत्र अंगनू की लगभग पांच वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है,चैतू पुत्र राम राज की मृत्यु चार साल पहले,जगपता पुत्र मैकू लाल की मृत्यु चार साल पहले व शान्ती देवी पत्नी राम अधारे की मृत्यु आठ साल पहले हुई है इसी तरह कई अन्य मृतक गांव की मतदाता सूची में शामिल है।

वही सीमा पुत्री प्रदीप कुमार,नीलम पुत्री प्रदीप कुमार,रिंकू पुत्र लष्मी प्रसाद,शुभम,खुशबू सहित दर्जनों नाबालिकों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।रुदौली तहसील के बाज़िदपुर,सिठौली सहित दर्जनों गांवों में मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत है लेकिन तहसील प्रशासन शिकायत के बाद भी मतदाता सूची को संशोधन कराने में कोई रुचि नही ले रहा है।इस संबंध में एसडीएम रुदौली बिपिन कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की।